The Family Man 3 Release Date: लंबे इंतज़ार के बाद ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. फैमिली मैन का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने जा रहा है और मनोज बाजपेयी एक बार फिर जासूस श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आने वाले हैं.
अमेज़न प्राइम वीडियो पर ‘द फैमिली मैन का तीसरा सीजन 21 नवंबर को स्ट्रीम होगा. प्राइम वीडियो ने एक्स पर पोस्ट कर आदिकारिक ऐलान कर दिया है. इस खबर ने फैंस की खुशी को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है, जो 2021 में दूसरे सीज़न के बाद से ही बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे थे.
क्या होगा इस बार दांव पर?
राज और डीके की इस स्पाई-एक्शन थ्रिलर सीरीज अपने पहले दो सीज़न में एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी के लिए जानी जाती है. तीसरे सीज़न में, श्रीकांत तिवारी को एक बार फिर अपने काम और परिवार के बीच संतुलन बिठाते हुए देखना रोमांचक होगा. मेकर्स का दावा है कि इस बार ख़तरा और भी बड़ा होगा और दांव पर लगी चीज़ें भी कहीं ज़्यादा होंगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रीकांत इस बार किन नए दुश्मनों का सामना करते हैं और देश को किस बड़े संकट से बचाते हैं.
Le laadle, ho gaya Srikant ka comeback 👀
— prime video IN (@PrimeVideoIN) October 28, 2025
#TheFamilyManOnPrime, November 21 pic.twitter.com/L6DoA2conL
यह भी पढ़ें: मुश्किल में सिंगर अदनान सामी, कार्यक्रम रद्द होने के बाद टीम ने नहीं लौटाए 17.62 लाख! कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
स्टार कास्ट की वापसी
मनोज बाजपेयी के अलावा द फैमली मैन सीजन 3 की कास्ट में प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा शामिल हैं. इसके साथ ही, नए सीज़न में कुछ नए चेहरे भी कहानी में शामिल होकर इसे और मज़ेदार बनाने वाले हैं, जिनमें जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी शामिल हैं.
