Dhurandhar: सोशल मीडिया पर इन दिनों कब कौन सा कनेक्शन चर्चा का विषय बन जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. इन दिनों इंटरनेट पर ‘धुरंधर’ फिल्म के जरिए चर्चा में आईं ऐक्ट्रेस और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम की खूब चर्चा हो रही है. फैंस और नेटिजन्स लगातार इन दोनों के बीच के ‘कनेक्शन’ को तलाशने में जुटे हैं. डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म में सारा अर्जुन के किरदार की खूब तारीफ हुई, इसके साथ ही फैंस ऐक्ट्रेस और सचिन तेंदुलकर को जड़ रहे हैं.
क्या है सचिन तेंदुलकर से कनेक्शन?
दरअसल, इस ‘कनेक्शन’ के पीछे कोई पारिवारिक रिश्ता या प्रोफेशनल प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि फैंस की थ्योरीज और कुछ संयोग हैं. कई यूजर्स का दावा है कि एक्ट्रेस के कुछ एक्सप्रेशंस सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर या खुद सचिन के पुराने दिनों की मुस्कान से मिलते-जुलते हैं.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के बेटे के नाम अर्जुन और बेटी का नाम सारा है, फैंस इस संयोग को भी दोनों के बीच कनेक्शन बता रहे हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ इंटरव्यूज में सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श बताया था और क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर की थी.
यह भी पढ़ें: तान्या मित्तल की विधायक से फरवरी में होगी शादी? सोशल मीडिया में बिग बॉस कॉन्टेंस्टेंट को लेकर अफवाहें तेज
सच्चाई क्या है?
फिलहाल न तो ऐक्ट्रेस की ओर से और न ही सचिन तेंदुलकर की टीम की ओर से इस तरह के किसी कनेक्शन पर कोई आधिकारिक बयान आया है. अक्सर देखा गया है कि जब कोई नया टैलेंट उभरता है, तो उसे पहले से ही स्थापित हस्तियों के साथ जोड़कर चर्चा पैदा की जाती है.
