Shahrukh Khan: भरतपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां क्रिमिनल लॉयर कीर्ति सिंह ने हुंडई कंपनी, उसके अधिकारियों और ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान एवं दीपिका पादुकोण के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. आरोप है कि उन्हें 23.97 लाख रुपए की डिफेक्टिव (खराब) कार अल्काजार बेची गई. वकील ने बताया की उनको बेची गई कार में कई परेशानियां हैं. इसलिए कीर्ती ने कंपनी के साथ-साथ शाहरुख और दीपिका का नाम भी शिकायत में दर्ज कदा दिया है.
23 लाख में खरीदी थी कार
कीर्ति सिंह ने बताया कि उन्होंने जून 2022 में हुंडई की अल्काजार कार खरीदी थी. उन्होंने 10 लाख रुपए का HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड से लोन लिया और बची हुई राशि नकद जमा की. डिलीवरी के कुछ महीनों बाद ही कार में खराबियां आने लगीं. उन्होंने बताया कि 6-7 महीने कार चलाने के बाद इसमें टेक्निकल फॉल्ट आने शुरू हो गए. तेज चलने पर आवाज करने लगती और वाइब्रेट होने लगती थी. गाड़ी में इंजन मैनेजमेंट सिस्टम पर खराबी का साइन दिखाता है.
हाईवे पर पिकअप नहीं लेती कार
वकील के अनुसार, कार को चलाते वक्त और खासकर ओवरटेक करते समय गाड़ी पिकअप नहीं लेती. आरपीएम बढ़ता है लेकिन स्पीडोमीटर पर स्पीड नहीं बढ़ती. कई बार यह समस्या इतनी गंभीर हो गई कि एक्सीडेंट होते-होते बचा. इसके अलावा कार में फॉल्ट का नॉटिफिकेशन आता रहे है.
यह भी पढ़ें: एक घंटे में LinkedIn ने सुनी Shraddha Kapoor की पुकार, अकाउंट री-स्टोर, फैंस बोले- ‘वाह स्त्री!’
कंपनी का अजीब समाधान
कीर्ति सिंह ने बताया कि जब उन्होंने डीलरशिप और कंपनी से शिकायत की तो उन्हें कहा गया कि गाड़ी को एक घंटे तक 2000 RPM पर खड़ा रखकर चलाते रहें, तब जाकर इंजन मैनेजमेंट सिस्टम का “मालफंक्शन” साइन हटेगा. यानी समस्या का स्थायी समाधान नहीं मिला.
