Vistaar NEWS

‘किलविश के लिए फिट’, Ranveer Singh को शक्तिमान ना बनाने पर Mukesh Khanna की दो टूक

Mukesh Khanna And Ranveer Singh

रणवीर सिंह और मुकेश खन्ना

Bollywood News: बॉलीवुड में शक्तिमान फिल्म को लेकर हलचल तेज हो गई है. मशहूर एक्टर और शक्तिमान के मूल सितारे मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को इस सुपरहीरो किरदार के लिए अनफिट बताते हुए सनसनी मचा दी है. खन्ना ने खुलासा किया कि रणवीर सिंह खलनायक तमराज किलविश का रोल निभाने के लिए ज्यादा उपयुक्त हैं.

वेटरन एक्टर मुकेश खन्ना, जो 1990 के दशक में भारत के पहले सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ के किरदार से घर-घर में मशहूर हुए, ने हाल ही में रणवीर सिंह को आगामी शक्तिमान फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए अनफिट बताया. एक इंटरव्यू में, खन्ना ने स्पष्ट किया कि वह रणवीर सिंह को शक्तिमान के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते, बल्कि उनकी राय में रणवीर खलनायक तमराज किलविश का किरदार निभाने के लिए उपयुक्त हैं. खन्ना ने कहा- ‘आपको रणवीर सिंह पसंद हैं, मुझे भी पसंद हैं. हम तीन घंटे तक बैठकर बात कर चुके हैं, और वह एक बहुत ही ऊर्जावान एक्टर हैं. लेकिन मैंने उनके सामने साफ कहा है: आप तमराज किलविश का रोल निभा सकते हैं. उनके चेहरे में एक शरारती सकारात्मकता है. अगर आप उन्हें शक्तिमान बनाते हैं, तो लोग शायद इसका मजा लें क्योंकि वह आपको नचाते हैं, लेकिन इस रोल के लिए एक परिपक्व चेहरा चाहिए.’

शक्तिमान की शुद्धता पर जोर

मुकेश खन्ना ने जोर देकर कहा कि शक्तिमान का किरदार न केवल अभिनय क्षमता पर निर्भर करता है, बल्कि एक्टर की वास्तविक जिंदगी की छवि भी इस किरदार की शुद्धता के साथ मेल खानी चाहिए. उन्होंने बताया कि कई प्रशंसकों ने उन्हें रणवीर सिंह को शक्तिमान बनाने के खिलाफ चेतावनी दी है. खन्ना ने कहा- ‘मुझे शक्तिमान के लिए सिर्फ एक्टर नहीं चाहिए, बल्कि एक ऐसा चेहरा चाहिए जो इस किरदार के साथ न्याय कर सके. अगर वास्तविक जिंदगी में आपकी छवि ठीक नहीं है, तो वह रोल के बीच में आती है. कई लोग मुझसे कहते हैं, अरे साहब, इस नशेड़ी को शक्तिमान मत बनाना, हमारे बचपन की यादें खराब हो जाएंगी.’

प्रशंसकों की चेतावनी

खन्ना ने यह भी खुलासा किया कि उनके प्रशंसकों ने उन्हें रणवीर सिंह को शक्तिमान के रोल में न लेने की सलाह दी है. प्रशंसकों का मानना है कि रणवीर की छवि शक्तिमान जैसे पवित्र और प्रेरणादायक किरदार के साथ मेल नहीं खाती। खन्ना ने अपने प्रशंसकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कहा कि वह इस किरदार की विरासत को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

शक्तिमान फिल्म की स्थिति

सोनी पिक्चर्स ने 2022 में घोषणा की थी कि शक्तिमान को एक फिल्म ट्रिलॉजी के रूप में पुनर्जनन किया जाएगा. हालांकि, कास्टिंग को लेकर विवाद के कारण यह प्रोजेक्ट रुका हुआ है. खन्ना ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए सात साल के लिए अधिकार दिए हैं, लेकिन यह शर्त रखी थी कि शक्तिमान के मूल्यों को बदला नहीं जाएगा. हालांकि, वह इस बात से नाराज हैं कि कास्टिंग के लिए उनकी सहमति को अनिवार्य नहीं किया गया. उन्होंने कहा- ‘मैंने लिखवा लिया कि शक्तिमान की आत्मा बदली नहीं जाएगी. लेकिन मुझे यह लिखवाने में गलती हो गई कि एक्टर का चयन मेरी अनुमति से होगा.’

यह भी पढ़ें: Coolie Review: रजनीकांत के भौकाल और ‘मास-मसाला’ में फिसली कहानी, आमिर खान और नागार्जुन के स्टारडम का नहीं मिला फायदा

रणवीर सिंह का उत्साह

खन्ना ने यह भी बताया कि रणवीर सिंह ने इस रोल के लिए काफी उत्साह दिखाया और उनके साथ तीन घंटे तक चर्चा की. रणवीर ने खन्ना से मिलकर इस किरदार को निभाने की इच्छा जताई, लेकिन खन्ना का मानना है कि वह इस किरदार के लिए उपयुक्त नहीं हैं. खन्ना ने कहा- ‘रणवीर बहुत अच्छे इंसान और एक्टर हैं, लेकिन मैं अब भी इस बात पर अड़ा हूं कि वह शक्तिमान नहीं बन सकते.’

Exit mobile version