Vistaar NEWS

Kangana Ranaut की ये फिल्में रहीं सुपर फ्लॉप, डुब गए मेकर्स के करोड़ों रूपये    

kangana Ranaut

कंगना रनौत (Crédit: instagram/kanganaranaut)

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म तेजस पिछले साल 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसमें वो बतौर एयरफोर्स ऑफिसर के रूप में नजर आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. जिसको करीब 50 करोड़ का नुकसान हुआ था. हालांकि साल 2023 ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस पिछले आठ सालों से लगातार बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फ्लॉप फिल्में दे रही हैं. जिसमें 100 करोड़ के बजट से बनी फिल्म थलाइवी भी है. इस फिल्म ने दुनिया भर में मिलकर केवल 4 करोड़ का ही बिजनेस किया था.

आई लव न्यू इयर

साल 2015 में कंगना रनौत की एक्टर सनी देओल के साथ फिल्म ‘आई लव न्यू इयर’ आई थी. जो कि एक कॉमेडी फिल्म थी. इसका बजट 15 करोड़ रूपये था. दर्शकों को ये फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. फिल्म केवल 2.5 करोड़ की ही कमाई कर पाई थी.

रिवॉल्वर रानी

फिल्म रिवॉल्वर रानी में अपने को-एक्टर के साथ किसिंग सीन करने के कारण कंगना रनौत चर्चा में रही थी. उन्होंने वीर दास को किस करने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर इसका जिक्र भी किया था. लेकिन उनका ये किसिंग सीन भी फिल्म को नहीं चला पाया. फिल्म 27 करोड़ में बनी थी जो कि सिर्फ 11.8 करोड़ की ही कमाई कर सकी थी.

उंगली

कंगना रनौत ने साल 2014 में थ्रिलर फिल्म उंगली की थी. रेंसिल डी सिल्वा के डायरेक्शन में यह फिल्म सिर्फ 40 करोड़ रूपये ही कमा पाए थी.

कट्टी-बट्टी

फिल्म कट्टी-बट्टी देखने के बाद दर्शकों ने कंगना रनौत से कट्टी ही कर ली थी. साल 2015 में आई इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था. फिल्म 34 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 25 लाख रूपये ही हो पाए. फिल्म की स्टोरी देखकर आपको ‘कल हो न हो’ की याद आ जाएगी. ये भी एक कारण है कि कट्टी-बट्टी में दर्शकों को कुछ भी नया देखने को नहीं मिला था.

जजमेंटल

हमेशा अलग थीम पर करने वाले राजकुमार राव भी कंगना रनौत के साथ फ्लॉप ही साबित हुए. साल 2019 में दोनों की फिल्म जजमेंटल आई थी. इसके ट्रेलर ने जबरदस्त बज क्रिएट किया था. मगर जब लोग फिल्म देखने गए तो उनको ठगा हुआ महसूस हुआ. 

 

Exit mobile version