Vistaar NEWS

Criminal Justice का चौथा सीजन 29 मई को जिओ हॉटस्टार पर होगा रिलीज, पंकज त्रिपाठी ने कहा- कुछ नया देखने मिलेगा

Pankaj Tripathi (Source- Social Media)

पंकज त्रिपाठी (स्त्रोत- सोशल मीडिया)

Criminal Justice: ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के तीन सीजन OTT पर धमाल मचा चुके हैं. 29 मई को इसका चौथा सीजन ‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर आ रहा है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस सीजन में भी अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी शानदार एक्टिंग का जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे. इसी को लेकर गुरुवार यानी 22 मई को पंकज त्रिपाठी बिहार की राजधानी पटना वेब शो के प्रमोशन के लिए पहुंचे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत की और शो से जुड़ी कई अहम बातें साझा कीं.

‘माधव मिश्रा पटना से है, इसलिए प्रमोशन की शुरुआत’

प्रमोशन के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा कि इस शो का मेरा किरदार ‘माधव मिश्रा’ का है, जो पटना से है. ऐसे में मेरे लिए यह भावनात्मक रूप से जुड़ाव का विषय था कि इस बार इसके सीजन 4 की शुरुआत भी यहीं से की जाए. पटना मेरी कर्मभूमि रही है, मैंने यहीं से थियेटर की शुरुआत की. यहीं से अभिनय का बीज मन में पनपा. इसलिए यह स्वाभाविक था कि जब मेरा किरदार भी पटना से है, तो प्रमोशन भी यहीं से शुरू हो.

उन्होंने आगे कहा कि ‘क्रिमिनल जस्टिस’ एक लीगल ड्रामा है, जो कोर्ट रूम की कार्यशैली और कानून से जुड़े पहलुओं को दर्शकों के सामने पेश करता है. लीगल ड्रामा में आमतौर पर ह्यूमर की गुंजाइश कम होती है. लेकिन ‘माधव मिश्रा’ जैसे किरदार की उपस्थिति से शो में सिचुएशनल ह्यूमर पैदा होता है, जो दर्शकों को न केवल गंभीर विषय से जोड़ता है, बल्कि भावनात्मक और मनोरंजक भी बनाता है.

थियेटर से सिनेमा तक का सफर

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में बताया कि मैं पटना में थिएटर करता था और सिनेमा में करियर बनाने का सपना देखता था. फिर मुंबई गया और छोटे-छोटे सीन से शुरुआत की. माधव मिश्रा का किरदार भी इसी तरह का है, पटना से वकील बनने मुंबई गया और अपनी मेहनत से बड़ा वकील बना.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Sonam Chhabra? जिन्होंने भारत में हुए आतंकी हमलों को कान्स के रेड कार्पेट पर उतारा, दुनिया को दिया खास मैसेज

‘सीजन 4 में कुछ नया देखने को मिलेगा’

चौथे सीजन के बारे में कहा कि इसमें दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि सीजन एक में मेरा किरदार अकेला था, फिर सीजन 2 में शादी हुई, सीजन 3 में साला और अब सीजन 4 में एक नया कुछ देखने को मिलेगा. इसमें पटना और बिहार के स्थानीय स्लैंग, बोलियों और माहौल को भी शामिल किया गया है. जिससे बिहार के दर्शकों को इससे गहरा जुड़ाव महसूस होगा.

‘मनोज भैया की फिल्मों को देखकर ठाना’

एक मजेदार टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “अगर मौका मिलता तो मैं कालीन भैया का भी केस लड़ लेता. वहीं, सिनेमा में आने की प्रेरणा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मनोज वाजपेयी का नाम लेते हुए कहा कि “मनोज भैया की फिल्मों को देखकर ही मैंने सिनेमा में आने की ठानी.

Exit mobile version