Vicky Kaushal: 14 फरवरी को एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर इन दिनों विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. एक्टर की फिल्म ‘छावा’ सुर्खियों में है. इस दौरान वह कई इंटरव्यू भी दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने PinkVilla को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया. इसके साथ ही उन्होंने कट्रीना कैफ से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया.
विक्की कौशल भले ही एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे हैं. लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने अपनी मेहनत से जगह बनाई है. PinkVilla को इंटरव्यू देते हुए विक्की कौशल ने बताया कि वह कभी चॉल में रहा करते थे. वहीं उनकी पहली सैलरी 1,500 रुपये थी. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वो कभी चॉल के 10×10 के कमरे में अपने परिवार के साथ रहते थे.
चॉल में हुआ था जन्म
अपनी स्ट्रगल की बात करते हुए एक्टर ने बताया- ‘जब मैं चॉल में रहता था, मेरा वहां जन्म ही हुआ था. ऐसे में मुझसे ज्यादा संघर्ष तो मेरे माता-पिता को करना पड़ा था. हम तो बच्चे थे. हमें तो यह भी नहीं पता था कि संघर्ष का मतलब क्या होता है. मैं अपने संघर्ष को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कहूंगा. क्योंकि, सबकी लाइफ में चैलेंज होता है. हो सकता है, मेरी स्थिति किसी और से ज्यादा बेहतर रही होगी, या फिर किसी और की लाइफ मुझसे ज्यादा बेहतर रही होगी. अंत में हम सबको अपनी लाइफ का मीनिंग खुद ही ढूंढना होता है.’
संघर्ष जरूरी है
विक्की ने आगे कहा- ‘जब तक जीवन है संघर्ष तो रहेगा ही. किसी को किसी चीज की कमी होगी, तो किसी दूसरे को किसी चीज की. यह तो जिंदगी का हिस्सा है. लेकिन मेरा मानना है कि जीवन के संघर्षों का जश्न मनाना चाहिए. नहीं तो, हम इंटरव्यू में क्या बात करेंगे. अगर बिना संघर्ष के ही आप जीवन में कुछ हासिल करते हैं, तो आपके पास बताने के लिए कुछ नहीं होता.’
अपनी शुरुआती दौर के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा- ‘मैंने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. जब मैं थिएटर कर रहा था तो मुझे 1500 रुपये का चेक सैलरी के तौर पर मिला था. तब मैं प्रोडक्शन में काम करता था, एक्टिंग में नहीं. मैं बैकस्टेज काम करता था. शो के बाद, जब मेरे बैग में वह चेक रखा था और मैं स्टेशन पर खड़ा होकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था. मैं बहुत घबरा गया था. मैंने उसे कसकर पकड़ लिया, डर था कि वह कहीं खो न जाए. लेकिन हां, वह मेरी पहली कमाई थी.’
यह भी पढ़ें: Exit Poll पर दिल्ली में गरमाई राजनीति, AAP ने लगाए आरोप तो BJP ने ठोके जीत के दावे, नतीजों से पहले बयानबाजी जारी
अच्छे स्क्रिप्ट का इंतजार
वहीं विक्की ने अपनी पत्नी कट्रीना से पहली मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा- कट्रीना से मेरी पहली मुलाकात एक अवार्ड शो में हुई थी. जहां स्टेज पर मैं उनसे पहली बार मिला था. हम लोगों से स्टेज पर मस्ती की. लेकिन हमारी जान पहचान बैक स्टेज हुई. इसके साथ ही विक्की से जब यह पूछा गया कि वो और कट्रीना कब एक साथ फिल्म में दिखेंगे? इसपर जवाब देते हुए विक्की ने कहा- ‘कट्रीना बहुत स्वीट हैं. हम दोनों साथ काम करना चाहते हैं. लेकिन हम एक अच्छे और बेहतरीन स्क्रिप्ट का वेट कर रहे हैं. जैसे ही ये पॉसिबल होता है, हम जल्द ही एक साथ दिखेंगे.’
