Sunny Deol: सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. दर्शकों ने ना केवल सनी देओल बल्कि पूरी टीम को भरपूर प्यार दिया है. लेकिन जब इस फिल्म का पहला पार्ट बन रहा था, तो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज को लगा था कि ये फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. वो सनी देओल के साथ काम करने को तैयार नहीं थीं. इसके बाद ये रोल एक्ट्रेस अमीषा पटेल को दिया गया था. हालांकि ये फिल्म सुपरहिट हो गई थी, जिसको देखकर इन एक्ट्रेसेस को इस फिल्म में काम ना करने का मलाल जरूर रहा होगा.
सोनी राजदान
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को भी सनी देओल के साथ काम करने का मौका मिला था. लेकिन उन्होंने गदर में काम करने से इनकार कर दिया था. अपने इंटरव्यू में सोनी राजदान ने कहा था, “मुझे एक प्रोजेक्ट सनी देओल के साथ ऑफर हुआ था, मुझे गदर में काम करना था, लेकिन मैं उस वक्त स्टार प्लस के दो शो प्रोड्यूस कर रही थी. फिल्म की शूटिंग लखनऊ में होनी थी, इसलिए मैंने मना कर दिया था. हालांकि ये फैसला पूरी तरह से मूर्खता भरा हुआ था.”
काजोल
एक्ट्रेस काजोल को भी ‘गदर’ में काम करने का ऑफर मिला था. खुद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में कहा था कि बजट कम होने के कारण कई एक्ट्रेसेस ने हां करने के बाद मना कर दिया था.
काजोल ने रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में ‘सकीना’ के रोल को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा कि हां मुझे स्टोरी सुनाई गई थी, मगर इसका ये मतलब नहीं है कि वो फिल्म मेरी हो गई. वो फिल्म तो अमीषा की ही रहेगी.
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन को भी सकीना का रोल ऑफर हुआ था. उन्होंने बजट कम होने के कारण इस फिल्म को नहीं किया था. खुद फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि एक हीरोइन इस रोल के लिए ज्यादा फीस चार्ज कर रही थीं. हमारे पास एक ही विकल्प था, महंगी हीरोइन या फिर अमरीश पुरी में से किसी एक का चुनाव करने का. मैंने अमरीश पुरी का चुनाव किया.
अनिल शर्मा ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरे दिमाग हमेशा ये था कि अगर अमरीश पुरी हमारी फिल्म में नहीं होंगे, तो विलेन का रोल कौन करेगा. उनकी जगह किसी और को हम नहीं रख सकते थे. बाद मैं हमने अमीषा पटेल को सकीना का रोल दिया. हमारी फिल्म दर्शकों को पसंद भी आई.”