Gauahar Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. गौहर और उनके पति जैद दरबार, जो एक मशहूर कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया स्टार हैं, उन्होंने 2023 में अपने पहले बेटे जेहान का स्वागत किया था. इस बार दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशी के बीच गौहर ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन के एक दर्दनाक अनुभव को साझा किया.
मिसकैरेज ने तोड़ा दिल
उन्होंने बताया कि जेहान के जन्म से पहले वह एक बार प्रेग्नेंट हुई थीं. मगर नौवें हफ्ते में उनका मिसकैरेज हो गया. इस दुख को याद करते हुए गौहर भावुक हो गईं और बोलीं- ‘उस दर्द को शब्दों में बयां करना आसान नहीं है. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था.’
डांस वीडियो से दी थी जानकारी
गौहर ने इंटरव्यू में अपनी मदरहुड के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनका बेटा जेहान सी-सेक्शन के जरिए पैदा हुआ था, और इस बार दूसरी प्रेग्नेंसी में वह तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं. गौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर कर दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दिया.
इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा- ‘बिस्मिल्लाह! हमारी खुशी के लिए आपकी दुआएं चाहिए.’ गौहर ने यह भी साझा किया कि तीसरे ट्राइमेस्टर में वह कई बार बेवजह भावुक हो जाती हैं और रोने लगती हैं, लेकिन वह इस दौर को पूरी तरह से जी रही हैं.
यह भी पढ़ें: राघवेंद्र कुमार पर बन रही है फिल्म, तेलुगु में ‘हेलमेट मैन ऑफ इंडिया’ होगी रिलीज; 22 राज्यों में 70000 हेलमेट बांटे
गौहर और जैद की शादी 2020 में हुई थी, और उनकी जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. गौहर, जैद से 12 साल बड़ी हैं. उन्होंने उम्र के अंतर को लेकर ट्रोलिंग का भी सामना किया, लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जिया. दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर पर अनीता हसनंदानी जैसे सितारों और फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं.
