Salman Khan: बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और ऋतिक रोशन के साथ आने का इंतजार जनता बेसब्री से कर रही है. यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में दोनों बड़े स्टार्स के किरदारों की कहानी है. जिसकी वजह से लोग हमेशा अंदाजा लगाते रहते हैं कि एजेंट कबीर और टाइगर कैसे एक दूसरे से मिल सकते हैं. लेकिन अभी तक कोई ऐसा हिंट नहीं मिला है कि इस यूनिवर्स में ये दोनों साथ नजर आएं.
हालांकि, अब उन फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आई है जो इन दोनों सुपरस्टार्स को साथ देखना चाहते हैं. सलमान और ऋतिक पहली बार एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करने जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर कुछ डिटेल्स भी सामने आई है.
ऐड फिल्म में नजर आएंगे दोनों स्टार
एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान और ऋतिक पहली बार साथ आने के लिए तैयार हैं. हालांकि, ये कोई फिल्म प्रोजेक्ट नहीं है. ये असल में एक बड़े ब्रांड की ऐड फिल्म है. सूत्र ने बताया, ‘बड़ी स्क्रीन पर साथ आने की सारी कोशिशों के बाद, एक कॉरपोरेट इन दोनों को एक एक्शन पैक ऐड में साथ लाने में कामयाब हो गया है. इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे और ये जल्द ही ऑन-एयर होने वाली है.’
सूत्र ने आगे बताया कि ये ऐड फिल्म मुंबई में ही इंटरनेशनल लोकेशंस की VFX प्लेट पर शूट होगी ताकि ऋतिक और सलमान की प्रेजेंस के साथ न्याय किया जा सके. इस कोलैबोरेशन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी जल्द ही होगी. इस ऐड फिल्म से अली अब्बास जफर और सलमान का रीयूनियन होगा जो इससे पहले ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘भारत’ जैसी फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं. जबकि ऋतिक को अली पहली बार डायरेक्ट करेंगे.
फिल्म गुजारिश से शुरु हुई थी टकरार
सलमान ने ऋतिक को उनके करियर की शुरुआत में बहुत हेल्प की थी और ये बात ‘वॉर’ स्टार खुद कई बार शेयर कर चुके हैं. लेकिन दोनों के बीच माहौल तब थोड़ा सा गड़बड़ हो गया जब ऋतिक की फिल्म ‘गुजारिश’ पर सलमान ने एक इवेंट के दौरान तीखा कमेंट कर दिया था. फिल्म में एक सीन था जिसमें पैरालाइज किरदार निभा रहे ऋतिक के चेहरे के पास मक्खी मंडरा रही है और वो खुद हटा नहीं सकते.
यह भी पढ़ें: नए साल में देशभक्ति के तड़के से शुरू होगा Bollywood का धमाल, जनवरी में रिलीज होंगी ये फिल्में
‘गुजारिश’ के फ्लॉप होने के बाद सलमान ने इस पर एक कमेंट करते हुए कहा था कि ‘कोई मच्छर भी नहीं गया फिल्म देखने, कोई कुत्ता भी नहीं गया.’ कहा जाता है कि इसके बाद से ही ऋतिक भी सलमान से बचने लगे. अब सलमान और ऋतिक के इस कोलैबोरेशन की खबर उनके फैन्स के लिए एक बहुत पॉजिटिव साइन है. इससे ये चांस बनता है कि दोनों सुपरस्टार्स स्पाई यूनिवर्स प्रोजेक्ट्स में भी साथ नजर आ सकते हैं.