Newlywed Couples of Bollywood: हर साल किसी न किसी के लिए कुछ खूबसूरत यादें छोड़ जाता है. फिल्मी सितारों पर नजर डालें तो साल 2024 कई हस्तियों के लिए बड़े बदलाव वाला साल रहा है. बात फिल्मों और करियर की नहीं हो रही, बल्कि निजी जिंदगी में उनके लिए यह साल खूबसूरत यादों वाला रहा है, आखिर जीवन की नई शुरुआत जो हुई है. कई सितारों ने इस साल शादी रचाई है. इनमें रकुल प्रीत (Rakul Preet) से लेकर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) तक का नाम शामिल है. इस साल के हर महीने में किसी न किसी स्टार कपल (Star Couple) ने शादी कर समा बांध लिया है.
आयरा खान – नूपुर शिखरे
साल की शुरुआत आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी से हुई. आयरा ने 3 जनवरी, 2024 को फिटनेस कोच नूपुर शिखरे से रजिस्टर्ड मैरिज की. इसके बाद 10 जनवरी, 2024 को कपल ने उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की. इसके बाद मुंबई में इनकी शादी का रिसेप्शन हुआ.
रकुल प्रीत – जैकी भगनानी
जिसके बाद मोहब्बत के महीने यानी फरवरी में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी रचाई दोनों ने 21 फरवरी, 2024 को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की. रकुल और जैकी की शादी में इनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों के अलावा कई मशहूर सेलेब्स भी शामिल हुए.
पुलकित – कृति
मार्च में एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने शादी रचाई. दिल्ली में हुई इस शादी में कपल के करीबियों ने शिरकत की. एक-दूसरे को करीब पांच साल डेट करने के बाद पुलकित और कृति ने शादी की.
सुरभि चंदना – करण शर्मा
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा से 2 मार्च, 2024 को राजस्थान में शादी की थी. जहां सुरभि के लहंगे और उनकी ब्राइडल एंट्री ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था. सुरभि ने अपनी ब्राइडल एंट्री के लिए खुद ही गाना गाया था.
आरती – दीपक चौहान
वहीं, अप्रैल के महीने में गोविंदा की भांजी, कृष्णा अभिषेक की बहन और चर्चित अभिनेत्री आरती सिंह ने दीपक चौहान के साथ शादी रचाई. इस शादी में गोविंदा भी शामिल हुए.
सोनाक्षी सिन्हा – जहीर इकबाल
जून का महीना सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के लिए खुशियां लेकर आया. इन्होंने 23 जून को करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में रजिस्टर मैरिज की. इसके बाद शादी का रिसेप्शन दिया.
राधिका मर्चेंट – अनंत अंबानी
वहीं इस साल की सबसे बड़ी शादी रही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की. अनंत ने भी इसी साल 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी की. इस शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई बड़े दिग्गज शामिल हुए थे.
अदिति राव हैदरी – सिद्धार्थ
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने भी इस साल एक-दूजे का हाथ थामा है। सितंबर में इस जोड़ी ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई। इन्होंने अपनी शादी काफी सीक्रेट अंदाज में की. वहीं हाल ही में कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की, जिसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाई रही. अदिति के रेड लहंगे ने सभी का दिल चुरा लिया.
सुरभि ज्योति – सुमित सूरी
टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने भी इसी साल बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी की है. दोनों की शादी राजस्थान में 27 अक्टूबर को हुई थी. सुरभि अपनी शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं सुरभि ने अपने सारे वेडिंग फंक्शन्स में खूब डांस किया, जिसके वीडियो ने जमकर सुर्खियां बटोरी.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर हरियाणा के एक गांव का नाम, जानें क्यों हुआ ऐसा
नागा चैतन्य – शोभिता
वहीं साल के आखिरी महीने दिसंबर में नागा चैतन्य ने जीवन की नई शुरुआत की है. उन्होंने अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला के साथ पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी की. इस जोड़ी ने 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद में शादी की.
आलिया कश्यप – शेन ग्रेगोइरे
वहीं साल खत्म होते होते फेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे संग 11 दिसंबर को शादी की. इस शादी में भी कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे, वहीं अनुराग की एक्स वाइफ और ऐक्ट्रिस कल्कि कोचलीं भी पहुंची.