Vistaar NEWS

Ahmedabad Plane Crash के बाद गुजरात के मशहूर फिल्म मेकर महेश कलावड़िया लापता, परिवार ने दिया DNA सैंपल

Ahmedabad Plane Crash

विमान हादसे के बाद गायब हुए फिल्म मेकर महेश कलावड़िया

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान AI171, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, के टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद क्रैश हो गया. यह विमान बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल से टकराया, जिसके परिणामस्वरूप 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 275 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में केवल एक यात्री, विश्वास रमेश जिंदा बचे हैं. हादसे के बाद से एक मशहूर गुजराती फिल्म निर्माता के लापता होने की खबर ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है.

फिल्म मेकर की लापता होने की खबर

हादसे के बाद से एक प्रसिद्ध गुजराती फिल्म निर्माता महेश कलावड़िया लापता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन क्रैश साइट से केवल 700 मीटर दूर थी. परिवार ने आशंका जताई है कि फिल्म निर्माता इस हादसे में मारे गए हो सकते हैं. उनकी पहचान के लिए परिवार ने अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में DNA सैंपल जमा किए हैं, जहां पीड़ितों की पहचान के लिए DNA टेस्टिंग चल रही है.

महेश कलावड़िया नरोड़ा के रहनेवाले थे और म्यूजिक एल्बम्स बनाते थे. उनकी पत्नी हेतल ने बताया कि गुरुवार को वह किसी से मिलने लॉ गार्डन इलाके गए थे. वे दोपहर 1:14 बजे फोन कर बताया कि उनकी मीटिंग खत्म हो गई है और वे घर आ रहे हैं. लेकिन जब वह घर नहीं लौटे तो मैंने बार-बार उन्हें कॉल किया, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था. पुलिस को जानकारी दी गई तो मोबाइल की आखिरी लोकेशन क्रैश साइट से सिर्फ 700 मीटर दूर मिली.

DNA टेस्टिंग और पहचान की प्रक्रिया

हादसे के बाद, अधिकांश शव बुरी तरह जल गए हैं, जिसके कारण पहचान में कठिनाई हो रही है. सिविल अस्पताल प्रशासन ने बताया कि अब तक 47 शवों की पहचान DNA मिलान से हो चुकी है और 24 शव पीड़ित परिवारों को सौंपे गए हैं. सैकड़ों परिजन अस्पताल में अपने प्रियजनों की पहचान के लिए DNA सैंपल दे रहे हैं. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि DNA मिलान की प्रक्रिया को तेज करने के लिए टीमें रात-दिन काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Israel-Iran War: इजरायल ने बनाई थी ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की हत्या की प्लानिंग, ट्रंप का दावा- नेतन्याहू को रोका

जांच और सरकारी कार्रवाई

भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) और अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीमें हादसे की जांच कर रही हैं. विमान का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) बरामद कर लिया गया है, लेकिन कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की तलाश जारी है. प्रारंभिक जांच में इंजन थ्रस्ट, फ्लैप्स, और लैंडिंग गियर से संबंधित समस्याओं की ओर इशारा किया गया है. भारत सरकार ने सभी बोइंग 787 विमानों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है.

Exit mobile version