Vistaar NEWS

सीढ़ियों पर खींचते हुए Ranveer Allahbadia को पूछताछ के लिए ले गई गुवाहाटी पुलिस, देखें Video

Ranveer Allahbadia

Ranveer Allahbadia Controversy: ‘India’s Got Latent’ शो में पूछे गए विवादित सवाल का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में गुवाहाटी पुलिस ने शुक्रवार, 7 मार्च को यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया से पूछताछ की. पूछताछ में शामिल होने के लिए अल्लाहबादिया गुरुवार रात को असम के गुवाहाटी पहुंचे थे. जहां वे क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए. अब इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें गुवाहाटी पुलिस अल्लाहबादिया को सीढ़ियों पर खींचती दिख रही है.

पिछले दिनों ‘India’s Got Latent’ शो में आए रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछा की देश भर में विवाद बढ़ गया. माता पिता के इंटिमेट पर पर पूछे गए अपने विवादित सवाल पर अल्लाहबादिया फंसते जा रहे हैं. इसी कर्म में असम में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुआ है. अब इसी मामले में पूछताछ के लिए अल्लाहबादिया को गुवाहाटी पहुंचे थे. यहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई थी. इस दौरान अल्लाहबादिया के साथ उनके वकील भी मौजूद थे.

इस पूछताछ से पहले का रणवीर अल्लाहबादिया का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में गुवाहाटी पुलिस रणवीर अल्लाहबादिया को पूछताछ के लिए ले जाती नजर आ रही है. व्हाइट शर्ट पहने दिख रहे अल्लाहबादिया को पुलिस ने दोनों हाथ पकड़कर उन्हें सीढ़ियों पर जल्दी-जल्दी खींचती दिख रही है.

4 घंटे तक हुई पूछताछ

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया से संयुक्त आयुक्त अंकुर जैन ने पूछताछ की. इस दौरान अल्लाहबादिया से पुलिस कमिटी ने 4 घंटे से अधिक समय तक पुछताछ की. पूछताछ के बाद संयुक्त आयुक्त ने मीडिया से कहा, ‘वो दोपहर करीब 12.30 बजे क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे और उनसे पूछताछ चार घंटे से ज्यादा देर तक चली. उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग किया और हमारे सभी सवालों के जवाब दिया.’

संयुक्त आयुक्त अंकुर जैन ने आगे बताया कि अल्लाहबादिया ने पुलिस को आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया है. ये भी कहा है कि जब भी उन्हें मामले के लिए बुलाया जाएगा, वो गुवाहाटी आएंगे. उन्होंने कहा, ‘जांच जारी है और चार और लोगों का आना अभी बाकी है. शो के तीन कंटेस्टेंट, जो हमारे सामने पेश नहीं हुए हैं, उन्होंने हमें मेल भेजा है कि वे देश से बाहर हैं. हम उन्हें फिर से नोटिस भेजेंगे और उसके मुताबिक कार्रवाई करेंगे.’

यह भी पढ़ें: RSS की बैठक और हिंदू नववर्ष का कनेक्शन…ऐसे ही नहीं बार-बार टल रहा है BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव!

गुवाहाटी पुलिस ने आशीष चंचलानी से 27 फरवरी को पूछताछ की थी. इसके बाद गुवाहाटी हाई कोर्ट ने 18 फरवरी को चंचलानी को अंतरिम जमानत दे दी थी. वहीं अब आशीश चंचलानी को अग्रिम जमानत मिल गई है.

Exit mobile version