Hanuman Chalisa 5 Billion Views: हनुमान चालीसा करोड़ों हिंदुओं का सबसे लोकप्रिय भजनों में से एक है. यह भजन न केवल भक्ति का प्रतीक है, बल्कि हर हिन्दू के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है. हाल ही में 14 साल पुराना ‘हनुमान चालीसा’ एक नई ऊंचाई छूते हुए यूट्यूब पर 5 बिलियन व्यूज का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना लिया है. यह उपलब्धि न केवल भारतीय संगीत जगत के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह हनुमान चालीसा की दुनिया भर में बढ़ती श्रद्धा और लोकप्रियता को भी दर्शाती है.
‘श्री हनुमान चालीसा’ के 5 बिलियन व्यूज़ पार
निर्माताओं की तरफ से हाल ही में यूट्यूब व्यूअरशिप डेटा जारी किया गया है, जिससे पता चला है कि 14 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया ‘हनुमान चालीसा’ 5 अरब व्यूज़ पार करने वाला पहला भारतीय वीडियो बन गया है. बता दें कि टी-सीरीज के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार अभिनीत ‘श्री हनुमान चालीसा’ वीडियो 10 मई 2011 को यूट्यूब पर अपलोड हुआ था. इस भजन को 14 सालों में लगातार 5,006,713,956 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हरिहरन के स्वर और ललित सेन के संगीत के साथ, यह वीडियो दुनिया भर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है.
टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक ने जताया आभार
वीडियो के ऐतिहासिक रिकॉर्ड हासिल करने के बाद टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘हनुमान चालीसा’ लाखों लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है, जिनमें मैं भी शामिल हूं. मेरे पिता श्री गुलशन कुमार जी ने आध्यात्मिक संगीत को घर-घर पहुंचाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया और यह उपलब्धि उनकी दूरदर्शिता का प्रतिबिंब है. आगे उन्होंने कहा कि 5 अरब व्यूज पार करना और YouTube पर अब तक के शीर्ष 10 सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो में शामिल होना सिर्फ एक डिजिटल उपलब्धि नहीं है, यह इस देश के लोगों की अटूट भक्ति को भी दर्शाता है.
बता दें कि कोई भी ऐसा भारतीय वीडियो नहीं है, जो ‘श्री हनुमान चालीसा’ द्वारा प्राप्त आंकड़ों के आस-पास भी पहुंच पाया हो. इस वीडियो के बाद सबसे ज्यादा यूट्यूब पर देने जाने वाले वीडियो में पंजाबी गाना ‘लहंगा’ है, जिसे 1.8 बिलियन बार देखा गया है. वहीं हरियाणवी गाना ’52 गज का दामन’ और तमिल गाना ‘राउडी बेबी’ को 1.7 बिलियन बार देखा गया है. इसके अलावा यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाले ‘जरूरी था’, ‘वास्ते’, ‘लौंग लाची’, ‘लुट गए’, ‘दिलबर’ और ‘बम बम बोले’ वीडियो शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-14 साल बाद सेलिना जेटली का टूटेगा रिश्ता!, पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, मांगे 50 करोड़ रुपए
‘हनुमान चालीसा’ दुर्लभ वैश्विक श्रेणी में शामिल
जारी किए गए डेटा के अनुसार, विश्व स्तर पर बेबी शार्क डांस’ वीडियो को (16.38 बिलियन ) बार देखा गया है, इसके अलावा ‘डेस्पासिटो’ (8.85 बिलियन), ‘व्हील्स ऑन द बस’ (8.16 बिलियन), ‘बाथ सॉन्ग’ (7.28 बिलियन) और ‘जॉनी जॉनी यस पापा’ (7.12 बिलियन) बार देखा जा चुका है. वहीं 5 बिलियन व्यूज पार करने के बाद ‘हनुमान चालीसा’ दुर्लभ वैश्विक श्रेणी में शामिल हो गया है.
