Haq Box Office Collection Day 2: इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर फिल्म हक रिलीज होने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. शाहबानो केस से प्रेरित इस कोर्टरूम ड़ामा ने अपनी कहानी और दमदार अदाकारी से दर्शकों का ध्यान खींचा है. सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शारदार प्रदर्शन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हक ने अपने दूसरे दिन करीब 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन अब लगभग 5.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. पहले दिन की धीमी शुरुआत के बाद दूसरे दिन की कमाई ने सभी को चौंका दिया है.
यामी गौतम ने फिल्म में निभाया शाजिया बानो का किरदार
फिल्म में यामी गौतम ने शाजिया बानो का किरदार निभाया है, जो अपने अधिकारों और सम्मान के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है. वहीं इस फिल्म में इमरान हाशमी ने अब्बास खान नाम के एक वकील के रूप में नजर आए हैं, जिनका किरदार गंभीर और प्रभावशाली है. लंबे समय के बाद इमरान की वापसी और यामी की इंटेंस परफॉर्मेंस को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है.
ये भी पढ़ें- Baramulla OTT Release: मानव कौल की क्राइम‑थ्रिलर ‘बारामूला’ ओटीटी पर रिलीज, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देखें
फिल्म पहले वीकेंड तक पार कर सकती है 10 करोड़ का आंकड़ा
7 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हुई इस फिल्म में शीबा चड्ढा, वर्तिका सिंह और दानिश हुसैन भी अहम भूमिकाओं में हैं. पहले दिन की धीमी शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन की तेजी को देखते हुए माना जा रहा है कि हक अपने पहले वीकेंड तक 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. धीरे-धीरे बढ़ती इसकी लोकप्रियता बता रही है कि यामी और इमरान की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है.
