Hardik Pandya And Mahieka Sharma: ह्रादिक पंड्या क्रिकेट के अलावा, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद वो एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा के साथ इन दिनों रिलेशनशिप में हैं. इस लव बर्ड को अक्सर साथ देखा जाता है और वे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करते हैं. वहीं हार्दिक पंड्या ने नए साल के इस खास मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिताए गए खास पलों की तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
पांड्या ने माहिका शर्मा संग शेयर की तस्वीरें
क्रिकेटर हार्दिक और उनकी लेडी लव माहिका ने नए साल के मौके पर अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत लिया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. क्रिसमस सेलिब्रेशन की यादों को साझा करते हुए इस कपल ने मैचिंग मरून आउटफिट में पोज दिए हैं, जो उनके बीच की बॉन्डिंग और स्टाइल को बखूबी बयां कर रहे हैं.
माहिका जश्न मनाती हुई नजर आईं
इसके अलावा, एक वीडियो में माहिका ने अपना नया अवॉर्ड दिखाया है, वहीं एक दूसरे क्लिप में वे दोस्तों के साथ शादी के जश्न का आनंद लेती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में इस कपल का अपने पालतू जानवरों के प्रति प्रेम भी दिखाई दिया. ये तस्वीरें देखने के बाद फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी और इस जोड़ी को सोशल मीडिया की ‘बेस्ट जोड़ी’ बताया.
हार्दिक ने महिका संग रिश्ता किया था कंफर्म
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने साल 2025 में आधिकारिक तौर पर माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था. हाल ही में टी20 इंटरनेशनल जीत के बाद क्रिकेटर ने अपनी इस महत्वपूर्ण सफलता को अपनी लेडी लव को डेडिकेट किया. हार्दिक ने माहिका को अपना सबसे बड़ा सहारा बताते हुए यह भी कहा कि जब से वह उनके जीवन में आई हैं, उन्हें खेल और व्यक्तिगत जीवन में लगातार सफलता हासिल हो रही है.
ये भी पढ़ें-1000 करोड़ कमाने के बाद ‘धुरंधर’ फिल्म में हो गया बदलाव, सरकार की ओर से जारी हुआ था आदेश
हार्दिक की पहली शादी नताशा से हुई थी
हार्दिक पांड्या की पहली शादी अभिनेत्री और मॉडल नताशा स्टैनकोविक के साथ हुई थी. इस जोड़ी ने मई 2020 में शादी की थी और बाद में फरवरी 2023 में उदयपुर में हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से अपनी शादी की कसमें फिर से दोहराई थीं. हालांकि, जुलाई 2024 में इस जोड़े ने अपने सेपरेशन को कंफर्म किया था.
