Vistaar NEWS

राघवेंद्र कुमार पर बन रही है फिल्म, तेलुगु में ‘हेलमेट मैन ऑफ इंडिया’ होगी रिलीज; 22 राज्यों में 70000 हेलमेट बांटे

A film is being made on Raghvendra Kumar, who distributed helmets in 22 states.

22 राज्यों में हेलमेट बांटने वाले राघवेंद्र कुमार पर फिल्म बन रही है.

‘Helmet Man Of India’: अब तक क्रिकेटर, राजनेता, अभिनेता, बिजनेसमैन के ऊपर तो बहुत फिल्म्स बनी चुकी हैं. लेकिन पहली बार एक आम आदमी पर फिल्म बनने जा रही है. राघवेंद्र कुमार पर ‘हेलमेट मैन ऑफ इंडिया’ फिल्म बनेगी. राघवेंद्र कुमार ने अपनी सारी संपत्ति बेचकर 22 राज्यों में 70 हजार हेलमेट बांटे हैं. ये फिल्म राघवेंद्र कुमार की जीवन यात्रा पर होगी, जो तेलुगु भाषा में पैन इंडिया फिल्म बन रही है. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन अनगिनत जिंदगियों की आवाज है, जिससे सड़क सुरक्षा के जरिए लोगों की जान बचाई जा सकती है.

औदम्बरा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के प्रोडयूसर्स नंदकिशोर, शी एल प्रसाद और प्रियदर्शिनी ने तैयारियां शुरू कर दी है. जल्द ही तेलगु के जाने माने एक्टर को फाइनल किया जाएगा. धर्मेन्द्र बघेल 1 साल से इस बायोपिक फिल्म पर कार्य कर रहे हैं और जल्द ही रिसर्च के लिए बिहार जाने वाले हैं.

औदम्बरा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनेगी फिल्म

जिस दोस्त कृष्णा ठाकुर की मौत के बाद राघवेंद्र ने अपना सबकुछ बेच कर 22 राज्यों मैं 70000 हेलमेट बांटे, उसी दोस्त के घर जाकर उनके पिता से आशीर्वाद लेंगे. उत्तराखंड, बिहार समेत 22 अलग-अलग राज्यों में शूटिंग होगी.

फिल्म की कमाई का हिस्सा लोगों की भलाई में खर्च होगा

इस फिल्म से होने वाली आमदनी का एक हिस्सा सड़क सुरक्षा मिशन और जिंदगियां बचाने में ही खर्च होगी. देश के युवा और हर नागरिक को सुरक्षित करना और प्रगति को आगे बढ़ाना ही इस फिल्म का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें: Housefull 5 के इवेंट में फैंस ने मचाया बवाल! जानिए हाथ जोड़कर अक्षय कुमार ने क्या कहा

Exit mobile version