Vistaar NEWS

जब हेमा मालिनी ने कहा ‘बदसूरत’, सलमान-आमिर ने ठुकराया तो मिला पहला ब्रेक, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की अनसुनी कहानी

Hema Malini on Shah Rukh Khan

हेमा मालिनी और शहारुख खान

Hema Malini on Shah Rukh Khan: बॉलीवुड में शाहरुख खान का नाम सुनते ही सुपरस्टारडम की चमक दिमाग में आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके करियर की पहली सीढ़ी चढ़ते वक्त कोई बड़ा हीरो उन्हें लेना ही नहीं चाहता था? हाल ही में फिल्ममेकर विवेक वासवानी ने एक मजेदार और हैरान करने वाला किस्सा सुनाया, जो साबित करता है कि स्ट्रगल ही सुपरस्टार बनाता है.

जब हेमा मालिनी का फोन आया और पापा ने पूछा ‘कौन?’

विवेक ने बताया कि वो उस वक्त शाहरुख के साथ मुंबई में रहते थे. शाहरुख इंडस्ट्री में एंट्री मारने की जुगाड़ में थे. एक दिन अचानक फोन बजा. विवेक के पिता ने फोन उठाया. सामने से आवाज आई, “हेमा मालिनी बोल रही हूं. विवेक हैं?” पापा हैरान. उन्होंने कहा, “हेमा मालिनी कौन?” जवाब आया, “सुपरस्टार.” फिर तो पापा ने विवेक को कॉलर पकड़कर जगाया और कहा, “उठो, सुपरस्टार फोन पर हैं.”

विवेक ने फोन पर हेमा जी से बात की. हेमा मालिनी ने पूछा कि वो शाहरुख खान, अभी भी तुम्हारे घर सो रहा है? विवेक ने हामी भरी. हेमा जी बोलीं , “उसे जगा दो. शाम 5 बजे घर आना.” बस, फिर क्या था. विवेक और शाहरुख दोनों घबरा गए. लेकिन मौका था, छोड़ना नहीं था. दोनों हेमा मालिनी के घर पहुंचे. वहां कोई अखबार पढ़ रहा था. विवेक को लगा कोई स्टाफ है. लेकिन जब अखबार नीचे हुआ, तो सामने थे धर्मेंद्र. फिर हेमा जी आईं और शाहरुख को देखकर बोलीं, “अरे, तुम तो बहुत बदसूरत हो. ” विवेक हैरान थे. उन्होंने पूछा तो फिर आप उन्हें क्यों ले रही हैं? हेमा जी का सीधा जवाब था,” “क्योंकि सलमान खान और आमिर खान ने मना कर दिया. ”

यह भी पढ़ें: मिट्टी की सोंधी खुशबू और ठेकुआ की मिठास लेकर आई है नितिन चंद्रा की भोजपूरी फिल्म ‘छठ’, Waves OTT पर रिलीज

जब शाहरुख के लिए विवेक ने बोला झूठ

विवेक जानते थे कि मौका हाथ से जाने नहीं देना. उन्होंने कहा कि मैडम, राकेश रोशन और रमेश सिप्पी ने तो शाहरुख को साइन कर लिया है. ये झूठ था, लेकिन विवेक कहते हैं कि जब किसी को लॉन्च करना हो, तो मैं राजा की तरह झूठ बोलता हूं. हेमा जी नहीं मानीं. उन्होंने कहा कि मैं 50 हजार दूंगी. और मैं हेमा मालिनी हूं, सवाल ही नहीं उठता. उनके पास पहले से जीतेंद्र, मिथुन, अमृता सिंह, डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे थे. लेकिन शाहरुख को मौका मिल गया. ‘दिल आशना है’ थी पहली फिल्म. हेमा मालिनी की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी. इसमें दिव्या भारती लीड हीरोइन थीं. शाहरुख का रोल छोटा था, लेकिन यही उनकी पहली शूटिंग थी. असल में उनकी पहली रिलीज फिल्म ‘दिल आशना है’ नहीं, बल्कि ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ थी. लेकिन शूटिंग की शुरुआत ‘दिल आशना है’ से हुई थी.

स्ट्रगल से सुपरस्टारडम तक

शाहरुख उस वक्त किराए के घर में रहते थे, विवेक के साथ सोफे पर सोते थे. लेकिन हेमा मालिनी का ये छोटा सा रोल उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना. आज वो बॉलीवुड के बादशाह हैं, जिनकी एक फिल्म 1000 करोड़ कमा लेती है. विवेक कहते हैं कि हम दो छोटे चूहे थे, जो सपनों के पीछे भाग रहे थे. और आज शाहरुख किंग हैं.

Exit mobile version