Netflix: नेटफ्लिक्स पर हाल ही में ‘हिट: द थर्ड केस’ रिलीज हुई है. फिल्म ने रिलीज होते ही डिजिटल स्ट्रीमिंग की दुनिया में तहलका मचा दिया है. साउथ के स्टार ननी की एक्शन थ्रिलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है और रिपोर्ट्स के अनुसार, इसने स्ट्रीमिंग के कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं, यहां तक कि सुपरस्टार सलमान खान की हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘सिकंदर’ को भी पीछे छोड़ दिया है.
‘हिट: द थर्ड केस’ 29 मई, 2025 को नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में स्ट्रीम होना शुरू हुई है. सिनेमाघरों में 1 मई, 2025 को रिलीज होने के बाद ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर थी, जो फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म थी जिसने यह आंकड़ा पार किया.
‘सिकंदर’ को कैसे पीछे छोड़ा?
सलमान खान की ‘सिकंदर’ भी नेटफ्लिक्स पर हाल ही में (25 मई, 2025) स्ट्रीम हुई थी. हालांकि, सिनेमाघरों में इसे उतनी सफलता नहीं मिली थी जिसकी उम्मीद की जा रही थी. बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के बावजूद, सलमान खान के मानकों के अनुसार इसे अंडर परफॉर्मर माना गया था. वहीं, ‘हिट: द थर्ड केस’ ने अपनी रिलीज के कुछ ही दिनों में नेटफ्लिक्स पर जबरदस्त व्यूअरशिप हासिल कर ली है.
क्या है ‘हिट: द थर्ड केस’ में खास?
‘हिट’ फ्रेंचाइजी अपनी सस्पेंसफुल कहानियों और पुलिस जांच के लिए जानी जाती है. ‘हिट: द थर्ड केस’ इस कड़ी की तीसरी फिल्म है, जिसमें नानी ने एसपी अर्जुन सरकार की भूमिका निभाई है. फिल्म में प्रतीक स्मिता पाटिल ने प्रतिपक्षी ‘अल्फा’ का menacing किरदार निभाया है, जो फिल्म के dark और suspenseful टोन को और बढ़ाता है.
निर्देशक शैलेश कोलानु द्वारा निर्देशित, यह फिल्म अपनी तीव्र कहानी और परतदार पुलिस जांच के लिए दर्शकों और आलोचकों दोनों से सराही जा रही है. फिल्म की तेज गति, अप्रत्याशित मोड़ और नानी का दमदार अभिनय इसे दर्शकों के लिए एक compelling वॉच बनाता है.
