Vistaar NEWS

हाई प्रोफाइल इलाके में चोरी करने कैसे दाखिल हुआ शख्स, कहां थी सिक्योरिटी? Saif Ali Khan पर हमले ने छोड़े कई सवाल

Saif Ali Khan Attack

Saif Ali Khan Attack: 16 जनवरी से मायानगरी की माया फीकी पड़ गई है. 16 जनवरी की रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर आधी रात अटैक किया गया. यह अटैक एक अज्ञात शख्स सैफ के घर में आधी रात को किया. चोरी करने के मकसद से सैफ-करीना के घर में दाखिल हुए शख्स से 6 बार वार किया. इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया. जहां एक्टर की सर्जरी हुई और अब वो खतरे से बाहर हैं. मगर इस हाई प्रोफाइल घटना ने अपने पीछे कई सवाल खड़े किए हैं.

एक्टर को 6 जगहों पर मारा चाकू

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुआ यह हमला कई सवाल खड़ा कर रहा है. सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि कैसे एक पोर्श इलाके में कैसे एक अनजान शख्स दाखिल होकर सैफ के अपार्टमेंट तक पहुंचा और फिर 12 मंजिल तक उनके फ्लैट के अंदर पहुंचा? इसके बाद आधी रात में अनजान शख्स ने एक्टर पर हमला भी किया. जिसमें एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगहों पर चाकू मारा गया. लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था. सर्जरी करके इसे निकाल दिया गया है. इस हिस्से को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

सवालों के घेरे में पूरी घटना

एक्टर सैफ अली खान मुंबई के बांद्रा में रहते हैं. सैफ और करीना अपने दोनों बेटों के साथ बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट के 12वीं मंजिल पर रहते हैं. अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि कोई अनजान शख्स कैसे किसी अपार्टमेंट के 12वीं मंजिल पर पहुंच सकता है. जब यह शख्स अपार्टमेंट के पास पहुंचा तो वहां की सिक्योरटी कहां थी? हाई सिक्योरिटी सोसाइटी में हमलावर कैसे घुसा? हमला करने के बाद शोर-शराबे के बीच वह भागने में कामयाब कैसे हुआ? मेड क्या रात में घर पर ही रुकती थी? हमलावर की उससे बहस क्यों हो रही थी? क्या हमलावर मेड का परिचित था? क्या उसी ने हमलावर को घर में एंट्री दी थी? क्या अपार्टमेंट में इससे पहले भी ऐसी कोई घटना हुई है?

मेड से हमलावर ने मांगे थे 1 करोड़

सैफ-करीना के घर के 3 हाउस मेड से पुलिस ने पूछताछ किया. इस पूछताछ के दौरान हाउस मेड ने पुलिस को बताया कि उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई. उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होंगी. लेकिन उन्हें बाद में शक हुआ तो वह आगे गई. अचानक एक व्यक्ति ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और धारदार हथियार दिखाते हुए चुप रहने को कहा.

इस बीच दूसरी मेड भी आ गई. इस दौरान हमलावर ने बच्चों की देखभाल करने वाली नैनी से एक करोड़ रुपए की डिमांड की. इस दौरान सैफ अली खान भी वहां पहुंचे और उन्होंने जब देखा तो अज्ञात आरोपी की सैफ के साथ हाथापाई हुई.

मेड ने अपने बयान में बताया कि हमले के वक्त घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर थे. हमले के बाद इब्राहिम और सारा अली खान भी उसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं. वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए. घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था. ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आती थी, इसलिए ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे.

बच्चों के कमरे में हुई थी घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे में हुई थी. कमरे में उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप उर्फ लीमा मौजूद थी. जिसे एक अज्ञात शख्स ने पकड़ लिया. उनकी चीखने की आवाज सुनकर सैफ बच्चों के कमरे में पहुंचे थे. सैफ को देखते ही अज्ञात शख्स ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान घायल हुई हाउसकीपर को भी लीलावती अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें: MP में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, इन जिलों में स्कूली बच्चों के लिए छुट्टी घोषित

कपड़े बदलने की थ्योरी

16 जनवरी की देर रात हुए इस हमले के बाद पूरी मुंबई पुलिस हरकत में आई है. इस मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 20 टीमों का गठन किया गया है. हर टीम को अलग-अलग टास्क दिया गया है. अधिकारियों का मानना है कि हमलावर ने सैफ के घर से भागने से पहले अपने कपड़े बदले थे. वहीं क्राइम ब्रांच ने भी केस के इन्वेस्टिगेशन के लिए भी टीमें गठित की है. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी टीम का हिस्सा हैं.

पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया

अब इस मामले में लेटेस्ट अपडेट ये है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यह संदिग्ध दिखने में सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हमलावर की तरह है. मुंबई डीसीपी का कहना है कि जिस शख्स को लेकर अभी पुलिस स्टेशन लाया गया है, वह हाउस ब्रेकिंग का आरोपी है. उस पर पहले भी हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

शाहरुख खान के घर की रेकी की थी

कई मीडिया रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि सैफ पर हमला करने वाले ने शाहरुख खान के घर की भी रेकी की थी. हमलावर ने पहले शाहरुख खान के घर के आसपास की रेकी की, लेकिन शाहरुख खान के घर की टाइट सिक्योरिटी को देख हमलावर शाहरुख के घर नहीं पहुंचा.

Exit mobile version