Vistaar NEWS

2 घंटे के शो के लिए करोड़ों चार्ज, जानें सिंगर अरिजीत सिंह की कितनी है नेटवर्थ

Arijit Singh

Arijit Singh

Arijit Singh Net Worth: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने दर्जनों फिल्मों से सैकड़ों हिट गाने दिए हैं. वहीं 27 जनवरी को उन्होंने फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले लिया.

अरिजीत सिंह बेहद साधारण तरीके से अपनी जिंदगी जीते हैं. बिना किसी ब्रांड, बिना किसी लग्जरी गाड़ी के वो हमेशा बड़ी ही सादगी से रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी आवाज से करोड़ों दिलों को सुकून देने वाले अरिजीत की कमाई और नेट वर्थ कितनी है? जानकारों के मुताबिक, 2026 की शुरुआत तक उनकी संपत्ति ने नए रिकॉर्ड बना लिए हैं.

2 घंटे के शो के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं अरिजीत

अरिजीत सिंह की नेटवर्थ

मुर्शिदाबाद के एक छोटे से गांव के रहने वाले अरिजीत सिंह ने हर भाषा के मिलाकर करीब 400 गाने गाए हैं और उन्होंने कई लाइव शोज भी किए हैं. ऐसे में उनकी नेटवर्थ करोड़ों में होना तो लाजमी है. लाइव मिंट की रिपोर्ट्स की मानें तो अरिजीत सिंह की नेट वर्थ करीब 414 करोड़ रुपये है. जिसमें उनका 8 करोड़ का नवी मुंबई में घर और 3.4 करोड़ रुपये की लग्जरी कारों का कलेक्शन भी शामिल है. उनके पास हाई-एंड ब्रांड्स जैसे रेंज रोवर और मर्सिडीज की गड़ियां हैं.

Exit mobile version