Bollywood Divorce: इन दिनों तलाक और एलिमनी के मामले काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. जिसमें तलाक के बाद पति को अपनी पत्नी को एलिमनी के रूप में लाखों- करोड़ों रुपए देने पड़ते हैं. यह मामला आए दिन बढ़ता जा रहा है. इससे न केवल आम लोग बल्कि सेलिब्रिटी तक नहीं बचे हैं. एक ऐसा ही तलाक और एलिमनी (Alimony) का मामला बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) से जुड़ा है. जो देश का सबसे महंगा तलाक है.
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी एक्स वाइफ सुजैन (Sussanne Khan) का तलाक सबसे ज्यादा चर्चा में था. इस तलाक की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया था. लेकिन इस रिश्ते के टूटने की रकम ने पूरे देश को चौंकाया था. रिश्ता तोड़ने के लिए ऋतिक रोशन ने सुजैन को 380 करोड़ रुपए देने पड़े थे. 380 करोड़ इस एलिमनी ने ऋतिक और सुजैन के तलाक को सबसे महंगा डाइवोर्स बना दिया है.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी साल 2004 में बड़ी धूमधाम से की गई थी. लेकिन कुछ साल बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई. 14 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. उनके इस फैसले ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक ने सुजैन से अलग होने के लिए एलिमनी के तौर पर लगभग 380 करोड़ रुपये दिए थे.
यह भी पढ़ें: NIA ने किया गिरफ्तार तो मस्जिदों से होने लगा अनाउंसमेंट, जानें कौन है खालिद नदवी, जिसे छुड़ाने के लिए उमड़ी भीड़
ये तलाक बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ ही देश का सबसे महंगा तलाक कहा जा सकता है. इस कपल के तलाक में भी 4 सालों का वक्त लगा था.
वहीं, हम अगर बात करें दुनिया के सबसे महंगे तलाक की तो ये अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos Divorce Settlement) और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस (McKenzie Bezos) का. जेफ बेजोस ने मैंकेजी को 38 अरब डॉलर यानी लगभग 2.6 लाख करोड़ रुपये दिए थे.