Vistaar NEWS

“मेरी कोई वैल्यू नहीं…” 2 दशक बाद फिल्मी दुनिया में वापसी पर बोलीं Neelam Kothari

Neelam Kothari

नीलम कोठारी

Neelam Kothari: 80 और 90 के दशक में अभिनेत्री नीलम कोठारी की खूबसूरती और अभिनय ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. नीलम ने कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें “लव 86,” “इल्ज़ाम,” और “घराना” जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन नीलम ने महज 30 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया था.

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की वजह

हाल ही में नीलम कोठारी ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया. एक इंटरव्यू में नीलम ने बताया, “मैंने फिल्म इंडस्ट्री इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद यहां मेरी कोई वैल्यू नहीं है. मुझे जो फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे, वो मुझे पसंद नहीं आ रहे थे. इसलिए मैंने इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला किया.”

नेटफ्लिक्स शो के जरिए की वापसी

नीलम कोठारी ने नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शो “फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स” के जरिए सालों बाद फिल्मी दुनिया में वापसी की है. यह शो अब तक तीन सीजन पूरे कर चुका है और नीलम की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा है.

नीलम ने वापसी का श्रेय करण जौहर और अपने पति समीर सोनी को दिया. नीलम ने कहा, “करण और समीर ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. सोशल मीडिया की दुनिया में मुझे डर था कि अगर मैंने कमबैक किया तो लोग मुझे ट्रोल करेंगे. लेकिन उनके समर्थन ने मुझे हिम्मत दी और अब मैं यहां हूं.”

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की सनसनी, गैंग्सटर से प्यार और करियर बर्बाद…अचानक कहां गुम हो गईं मंदाकिनी?

दूसरी पारी की सफलता

कमबैक के बाद नीलम ने यह भी साझा किया कि उनके ज्वैलरी के बिजनेस ने भी अब रफ्तार पकड़ ली है. उन्होंने कहा, “हर उम्र के लोग मेरे फैन्स हैं. जिन्होंने मेरी फिल्में देखी हैं, अब उनके बच्चों ने मेरा शो देखा है. इससे बेहतर कमबैक क्या हो सकता है.”

Exit mobile version