Vistaar NEWS

‘The Lion King’ एक्ट्रेस Imani Dia Smith की चाकू मारकर हत्या, बॉयफ्रेंड पर मर्डर का आरोप

Imani Dia Smith

इमानी दिया स्मिथ

Imani Dia Smith: ‘द लायन किंग’ में यंग नाला के किरदार को अपनी आवाज देने वाली 25 वर्षीय मशहूर अमेरिकी एक्ट्रेस इमानी दिया स्मिथ की 21 दिसंबर 2025 को चाकू मारकर हत्या कर दी गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी इमरजेंसी नंबर 911 पर मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां इमानी का शव मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि उनके शरीर पर चाकू से वार किए जाने के कई निशान थे. इमानी के हत्या का आरोप उनके बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी. जैक्सन-स्मॉल पर लगा है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इमानी का एक 3 साल का बेटा है, जिसका देखभाल इमानी की बहन कर रही है. एक्ट्रेस अपने परिवार को संभालने वाली इकलौती शख्स थी. इमानी की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं उनके माता-पिता और एकलौता बेटा अब अकेले रह गए हैं.

23 दिसंबर को रिलीज की गई रिपोर्ट के अनुसार, इमानी को न्यू ब्रंसविक के रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के तुरंत बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई थी.

बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप

21 दिसंबर को सुबह 9:18 बजे पुलिस के पास 911 नंबर से कॉल आया, जिसमें इमानी पर चाकू से हमला होने की सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया और इमानी के 35 साल के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी. जैक्सन-स्मॉल को गिरफ्तार कर लिया. उस पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर, सेकंड-डिग्री में बच्चे की सुरक्षा को खतरे में डालने, थर्ड-डिग्री में गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने, और फोर्थ-डिग्री में अवैध हथियार रखने के आरोप लगाए गए हैं. वहीं जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि स्मिथ और जैक्सन-स्मॉल एक-दूसरे को पहले से ही जानते थे.

50 हजार डॉलर से अधिक की रकद इकट्ठा

जानकारी के अनुसार, स्मिथ के परिवार ने GoFundMe पर एक फंडरेजर पेज बनाया है, जिस पर आज यानी 25 दिसंबर तक 50 हजार अमेरिकी डॉलर से अधिक पैसे जमा हो चुके हैं. GoFundMe पेज पर उनकी चाची किरा हेल्पर ने लिखा, ‘वह यानी इमानी अपने पीछे एक 3 वर्षीय बेटे, माता-पिता, दो छोटे भाई-बहन और एक परिवार, दोस्तों को छोड़ गई हैं, जो उनसे बहुत प्यार करते थे. आगे उन्होंने लिखा इमानी के सामने पूरी जिंदगी पड़ी थी. वह एक हंसमुख, प्यार करने वाली और बेहद टैलेंटेड थी.

ये भी पढ़ें-नए साल 2026 में मनोरंजन का लगेगा जबरदस्त तड़का, जनवरी में रिलीज होंगी ये 5 बड़ी फिल्में

कहां किया जाएगा फंड से मिले पैसों का इस्तेमाल?

उन्होंने फंडरेजर पेज पर जानकारी देते हुए बताया कि GoFundMe के जरिए जितने भी पैसे मिलेंगे उनका उपयोग अंतिम संस्कार और स्मारक खर्चों, स्मिथ के घर की साफ-सफाई, उनके परिवार के उपचार और देखरेख, कार्यवाही से जुड़े कानूनी खर्चों और स्मिथ के कुत्ते की देखभाल के लिए किया जाएगा.

Exit mobile version