Vistaar NEWS

Big Boss 19: यूट्यूबर्स और इंफ्लूएंसर्स हुए OUT, अब केवल टीवी और फिल्मी सितारों की होगी बिग बॉस में एंट्री

Big Boss 19

बिग बॉस 19 के फॉर्मेट में बड़े बदलाव

Big Boss 19: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन में बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार शो में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स और यूट्यूबर्स को शो से दूर किया जा रहा है. मेकर्स ने फैसला लिया है कि बिग बॉस 19 में केवल टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े स्थापित सितारों को ही कंटेस्टेंट के रूप में चुना जाएगा.

सलमान के शो में बड़ा बदलाव

बिग बॉस 19 को लेकर यह बदलाव शो को अपनी मूल पहचान, यानी टीवी और फिल्मी हस्तियों पर केंद्रित करने के लिए किया जा रहा है. पिछले कुछ सीजनों में यूट्यूबर्स और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स जैसे एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान), मनीषा रानी और रजत दलाल ने शो में हिस्सा लिया और अपनी लोकप्रियता से दर्शकों, खासकर युवा वर्ग, को आकर्षित किया. हालांकि, इस बार मेकर्स ने शो के फॉर्मेट को बदलते हुए पारंपरिक टीवी और बॉलीवुड सितारों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है.

बिग बॉस के होस्ट रहेंगे सलमान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 का प्रीमियर 19 जुलाई 2025 को हो सकता है. यह सीजन करीब 5.5 से 6 महीने तक चल सकता है, जो इसे शो के सबसे लंबे सीजनों में से एक बना सकता है. शो को एक बार फिर सलमान खान होस्ट करेंगे. जिन्होंने पिछले कई सीजनों में अपनी मेजबानी से शो की लोकप्रियता को बढ़ाया है. जून के अंत में सलमान खान पहले प्रोमो की शूटिंग शुरू करेंगे.

दिख सकते हैं आपके फेवरेट सेलेब्स

हालांकि, बिग बॉस के मेकर्स ने अभी तक इस बदलाव की ऑफिसियल जानकारी साझा नहीं की है. कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी अभी जारी नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर चेहरों से संपर्क किया जा रहा है. इस बदलाव से प्रशंसकों के बीच उत्साह और चर्चा बढ़ गई है. क्योंकि वे यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार शो में कौन-कौन से सितारे नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: डराने लगा Corona Virus, अब तक 12 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या हजार के पार

इसके अलावा, इस साल बिग बॉस OTT का आयोजन नहीं होगा. जो पिछले कुछ सालों से डिजिटल प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा पर प्रसारित हो रहा था.

Exit mobile version