Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान का मामला अब तक शांत नहीं हुआ है. इस केस में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं. एक तरफ जहां सैफ और उनके परिवार के लिए पिछला कुछ सप्ताह मुश्किलों भरा जुगरा, वहीं अब इस मामले में पकड़े गए संदिग्धों का जीवन मुश्किलों में गुजर रहा है.
सैफ पर हमला मामले में मुंबई पुलिस ने कई लोगों को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया था. हालांकि बाद में पुलिस ने उन सभी को छोड़ दिया. मगर अब इस मामले में से नाम आने के बाद से इनकी जिंदगी मुश्किलों से भर गई है.
आज भले ही एक्टर सैफ अपने घर लौट आये हैं. उनके घाव भर रहे हैं. लेकिन जिन लोगों को पुलिस ने संदिग्ध मानकर पकड़ा उनके जीवन पर लगा यह घाव बढ़ रहा है. मुंबई पुलिस ने सैफ हमले के आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी को पकड़ने से पहले छत्तीसगढ़ कके दुर्ग रेलवे स्टेशन से RPF ने एक संदिग्ध को पकड़ा था. गिरफ्तार किए गए संदिग्ध का नाम आकाश कैलाश कनौजिया बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 31 साल है. वो मुंबई में ही रहता था.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद 18 जनवरी को आकाश को हिरासत में ले लिया गया था. आकाश की गिरफ्तारी दुर्ग रेलवे स्टेशन से हुई थी. जब वो अपने घर जा रहा था. हिरासत में लिए जाने के बाद उसकी जिंदगी अब पूरी तरह से बदल गई है. जिसका सीधा असर उसकी शादी और नौकरी दोनों पर पड़ा है.
टूटी शादी, छठी नौकरी
आकाश ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो 17 जनवरी को अपनी बीमार दादी और मंगेतर से मिलने के लिए ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस से बिलासपुर जा रहा था. मगर अचानक ही स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने उसे पकड़ लिया और अपने हिरासत में ले लिया. यह गलतफैहमी तब हुई जब मुंबई पुलिस द्वारा RPF को दिए गए गलत अलर्ट के बाद हुई.
यह भी पढ़ें: Budget 2025 में मिडल क्लास की उम्मीदों को लगेंगे पंख! जानिए क्या है सरकार की तैयारी
आकाश कैलाश कनौजिया ने इंटरव्यू में कहा कि पकड़े जाने के तुरंत बाद उनकी तस्वीरें टीवी चैनलों पर टेलिकास्ट कर दी गई. आकाश एक ने एक टूर कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करता था. जिसके बाद उसे उसकी नौकरी से निकाल दिया गया. इस इंटरव्यू में यह भी बताया गया कि आरपीएफ ने न सिर्फ आकाश को पकड़ा, बल्कि उसकी तस्वीर के साथ एक प्रेस रिलीज भी जारी किया था. जिसे टेलीविजन चैनलों और मीडिया पर खूब दिखाया गया. इसके बाद मेरी शादी भी टूट गई. आकाश ने बताया कि पुलिस की इस हरकत से उसकी जिंदगी काफी प्रभवित हुई है.
