Vistaar NEWS

‘इंडियन आइडल 3’ के विनर Prashant Tamang की घर में मिली लाश, मौत को लेकर चर्चाओं के बीच पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

prashanth_tamang

सिंगर प्रशांत तमांग

Prashant Tamang Death: ‘इंडियन आइडल 3’ के विनर और सिंगर-एक्टर प्रशांत तमांग की 43 साल की उम्र में मौत हो गई है. 11 जनवरी को अचानक उनके घर में लाश मिलने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. वहीं, पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को झटका लगा. प्रशांत तमांग की मौत को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच अब उनकी पत्नी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि प्रशांत ने सोते हुए दम तोड़ दिया. इसमें रहस्य जैसा कुछ भी नहीं है.

प्रशांत तमांग की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

एक्टर-सिंगर प्रशांत तमांग की पत्नी मार्था एली ने इस पूरे मामले में चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा- ‘मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मुझे दुनियाभर से लोगों की कॉल्स आ रही हैं. मैं जिन लोगों को जानती हूं और जिन्हें नहीं भी जानती, वो सभी मुझे फूल भेज रहे हैं. लोग मेरे घर के बाहर खड़े हैं. आखिरी बार प्रशांत को देखने के लिए लोग हॉस्पिटल भी पहुंचे.’

वहीं, 43 साल की उम्र में प्रशांत की मौत पर उठ रहे सवाल और तरह-तरह की चर्चाओं के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ‘इसमें कुछ संदिग्ध परिस्थिति जैसा नहीं है. उनकी मौत नेचुरली हुई है. वो सो रहे थे और नींद में ही हमें छोड़कर चले गए. उस वक्त मैं उनके साथ ही थी.’

मार्था एली ने की अपील

वहीं, मार्था एली ने लोगों से अपील भी की है. उन्होंने कहा कि लोग उनके पति को हमेशा ऐसे ही प्यार करते रहें. उन्होंने कहा- ‘आप जैसे पहले प्रशांत को प्यार करते थे वैसे अभी भी करते रहना. वो एक शानदार इंसान थे. उम्मीद करती हूं कि आप उन्हें एक अच्छे इंसान के तौर पर ही याद रखेंगे.’

ये भी पढ़ें- Photos: पापा का हाथ थाम मंडप पहुंचीं नुपूर सेनन, स्टेबिन बेन संग शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं

कौन हैं प्रशांत तमांग?

प्रशांत तमांग दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले थे. वह ‘इंडियन आइडल 3’ के विनर बने, जिसके बाद उनके करियर को काफी ऊंचाइयां मिली. इस शो में आने के बाद उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला. वहीं, सिंगिंग के बाद उन्होंने एक्टिंग में भी कदम रखा. वो ‘पाताल लोक’ सीरीज में नजर आए थे. इसके अलावा वो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘द बैटल ऑफ गलवान’ में भी नजर आएंगे. ये प्रशांत की आखिरी फिल्म होगी.

Exit mobile version