Vistaar NEWS

“बिना शर्त माफी मांगें नीतीश कुमार”, हिजाब विवाद को लेकर बिहार सीएम पर भड़के जावेद अख्तर

Javed Akhtar

जावेद अख्तर

Javed Akhtar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार और हिजाब का मामला बढ़ता जा रहा है. सीएम ने एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींच दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी निंदा कर रहे हैं. अब बॉलीवुड के दिग्गज जावेद अख्तर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा की सीएम को बिना किसी शर्त के माफी मांगनी चाहिए.

कड़ी निंदा करता हूँ

जावेद अख्तर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, “जो लोग मुझे थोड़ा-बहुत भी जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं पर्दे के पारंपरिक कॉन्सेप्ट के कितना खिलाफ हूँ, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भी तरह से यह मान लूँ कि नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ जो किया है, वह सही है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ.”

क्या है पूरा मामला?

यह घटना एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई. जहां सीएम नीतीश कुमार 1,000 से अधिक आयुष डॉक्टरों के नियुक्ति पत्र बांट रहे थे. वहीं, मंच पर जब डॉक्टर नुसरत परवीन अपना पत्र लेने पहुंचीं, तो उन्होंने हिजाब पहन रखा था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम ने अचानक महिला डॉक्टर का नकाब खींच दिया, ताकि उनका चेहरा देखा जा सके. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सीएम के इस कदम को गलत ठहरा दिया.

जावेद अख्तर के साथ कई और फिल्मी चेहरों ने भी सीएम नीतीश कुमार की निंदा की है. दंगल स्टार जायरा वसीम ने कही कि सत्ता सीमाओं को तोड़ने की इजाजत नहीं देती है. वहीं सना खान ने सोशल मीडिया पर लिखा की क्या उनको डॉक्टर का चेहरा देखना इतना जरूरी था कि उन्होंने नकाब खींच दिया?

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल भीड़ में फंसी, बदतमीजी और धक्का-मुक्की हुई, गुस्से से चिल्लाईं, Video

Exit mobile version