Jolly LLB 3 Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘Jolly LLB 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कास्ट की दमदार एक्टिंग और मजेदार कॉमेडी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. रिलीज के पहले हफ्ते में ही मूवी ने शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी मूवी का जादू बरकरार है.
पहले हफ्ते में की शानदार कमाई
19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कोर्टरूम ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन पूरे कर चुकी है. बात करें कलेक्शन की, ताे इस फिल्म ने अपने रिलीज के पहले ही दिन यानी शुक्रवार 19 सितंबर को करीब 12.5 करोड़ की कमाई थी. वहीं वीकेंड पर इन आंकड़ों में बढ़त हुई और फिल्म ने दूसरे दिन 20 करोड़ और तीसरे दिन 21 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में कुल 74 करोड़ का कलेक्शन किया था.
11 दिनों में किया इतना कलेक्शन
फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते भी अच्छी शुरुआत की है. फिल्म ने 8वें दिन 3.75 करोड़, 9वें दिन 6.5 करोड़ और संडे यानी 10वें दिन करीब 6.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 11वें दिन इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 11वें दिन करीब 3 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ इस फिल्म ने अपने 11 दिन पूरे करते हुए अब तक 93.50 करोड़ की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें: धनश्री का युजवेंद्र पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, कहा- दो महीने में ही रंगे हाथों…’
100 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब
फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. 11 दिनों में मूवी 93.50 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और 100 करोड़ के लक्ष्य से मात्र 6.25 करोड़ रुपये ही दूर रह गई है. इसके बाद ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली अक्षय कुमार की साल की तीसरी फिल्म बन जाएगी. इससे पहले स्काई फोर्स और हाउसफुल 5 ये उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.
