Vistaar NEWS

Jolly LLB 3 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी जॉली एलएलबी 3, जानिए कब और कहां होगी रिलीज

Jolly LL.B 3

ओटीटी पर रिलीज होगी ‘जॉली एलएलबी 3’

Jolly LLB 3 OTT Release Update: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अपने वीक डे में ही शानदार कमाई की. त्योहारों के सीजन में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसकी वजह से दर्शक हर फिल्म सिनेमाघरों में देखने के लिए नहीं जा पाते हैं. ऐसे में दर्शकों को इंतजार रहता है कि कब ओटीटी पर फिल्में रिलीज होंगी. आपको बताते हैं कि जॉली एलएलबी 3 ओटीटी पर कब और कहां रिलीज हो सकती है.

दर्शकों को पसंद आई जॉली एलएलबी-सीक्वल

जॉली एलएलबी 3 साल 2013 में आई जॉली एलएलबी की सीक्वल फिल्म है. यह एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. वहीं जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ अमृता राव, सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़ें- Jailer 2: जेलर 2 की रिलीज डेट कंफर्म, रजनीकांत ने दिए अपडेट, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज

इस दिन OTT पर होगी रिलीज

दर्शक जॉली एलएलबी 3 का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 14 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के आठ हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. ऐसे में मेकर्स इस फिल्म को 14 नवंबर को रिलीज कर सकते हैं. 

वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो ये नेटफ्लिक्स या जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है. हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है.

Exit mobile version