Vistaar NEWS

ज्योति सिंह से विवाद के बीच पवन सिंह के सपोर्ट में आईं पाखी हेगड़े, बोलीं- मर्द का दर्द कोई नहीं समझता

Pawan Singh Jyoti Singh controversy – Pakhi Hegde breaks silence on Bhojpuri actor issue

पवन सिंह-ज्योति सिंह विवाद पर पाखी हेगड़े ने तोड़ी चुप्पी

Pawan Singh Controversy: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे विवाद ने हलचल मचा दी है. इस विवाद में भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो चर्चा का विषय बन गई है.

पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला आरा कोर्ट में चल रहा है, जबकि मेंटेनेंस केस बलिया कोर्ट में दायर किया गया है. ज्योति सिंह ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, जिसके बाद पवन सिंह ने स्पष्ट किया कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन बीजेपी के सिपाही के रूप में काम करेंगे.

“मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता”- पाखी हेगड़े

पवन सिंह के इस चुनाव न लड़ने के बयान पर अब पाखी हेगड़े ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पवन सिंह को दूसरी बार चुनावी मैदान से पीछे हटना पड़ा. पाखी ने यह भी कहा कि जब व्यक्तिगत जीवन को प्रोफेशनल जीवन पर हावी होने दिया जाता है, तो ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं.

ज्योति सिंह के मामले पर पाखी हेगड़े ने कहा कि महिला किस दर्द और संघर्ष से गुज़री है, यह सिर्फ उन्हें ही पता होगा. लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए. कई बार रिश्तों की असली कहानी हमें दिखाई नहीं देती, बाहर सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन अंदर का सच कुछ और ही होता है. जब आप रिश्तों की गहराई को समझते हैं, तभी पता चलता है कि क्यों कुछ रिश्ते नहीं टिक पाए या उनमें खटास क्यों पैदा हुई.

ये भी पढ़ें: इस फिल्म के सेट पर दीपक तिजोरी ने फराह खान को किया था KISS, फिल्ममेकर ने खुद सुनाया किस्सा

अब वक्त बदल चुका है- पाखी

पवन सिंह का सपोर्ट करते हुए पाखी हेगड़े ने कहा कि अब वक्त बहल चुका है. अब वो समय नहीं रहा जब केवल महिलाओं के साथ अपराध होता था. अब पुरुषों के साथ भी अन्याय होते हैं जिसे समझना जरूरी है. हर केस में कानून दोनों पक्षों की सुनवाई करता है, इसलिए किसी पर जल्दी आरोप लगाना ठीक नहीं. सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि असल में हुआ क्या था, तभी सही निष्कर्ष निकलेगा.

Exit mobile version