Shefali Jariwala Passed Away: ‘कांटा लगा… हाय लगा….’ इस गाने से रातोंरात स्टार बनीं एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है. उन्होंने 42 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है. उनके निधन की पुष्टि विकी लालवानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए की है.
शेफाली जरीवाला का निधन
एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है. उनकी तबीयत खराब होने के बाद एक्ट्रेस को मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी लाया गया. अस्पताल स्टाफ के मुताबिक अस्पताल में आने से पहले ही शेफाली दम तोड़ चुकी थीं.
Shefali Jariwala Passed Away |हार्ट कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ शेफाली जरीवाला का निधन#ShefaliJariwala #ShefaliJariwalaDeath #BreakingNews pic.twitter.com/szDDseipxo
— Vistaar News (@VistaarNews) June 27, 2025
अपडेट जारी है…
