Vistaar NEWS

Kantara Chapter 1 Box Office Day 1: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले ही दिन तोड़ा कई फिल्मों का रिकार्ड

Kantara Chapter 1

कांतारा चैप्टर 1

Kantara Chapter 1 Box Office Day 1: साल 2022 में आई ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतरा ने सिनेमा जगत में खूब धमाल मचाया था. वहीं 2 अक्टूबर को रिलीज हुई सीक्वल फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ अपने शुरुआती दिन से ही थिएटर्स में तहलका मचा रही है. बुधवार को एडवांस बुकिंग थोड़ी स्लो रही, लेकिन गुरुवार के सुबह से ही टिकट बुकिंग की डिमांड बढ़ने लगी. जनता से आ रहे पाज़िटिव रिव्यू के बाद फिल्म ने तगड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और टिकट सेल के कई बड़े रिकॉर्ड भी बना लिया.

एडवांस में 75 हजार टिकट बिके

दरअसल, 2 अक्टूबर 2025 को ऋषभ शेट्टी की “कांतरा चैप्टर 1” फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. एडवांस में बुधवार शाम तक नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में “कांतरा चैप्टर 1” के हिन्दी हिन्दी वर्जन की करीब 75 हजार टिकटें ही बिकी थीं. इसी आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म अपने पहले दिन में 12 से 15 करोड़ के बीच नेट कलेक्शन करने वाली है. वहीं गुरुवार के सुबह जैसे ही थियेटरों में शोज शुरू हुआ तो “कांतरा चैप्टर 1” ने तहलका मचाना शुरू कर दिया.

हिन्दी वर्जन में हुआ सबसे ज्यादा कमाई

रिपोर्ट्स के अनुसार “कांतरा चैप्टर 1” ने कन्नड़ भाषा से अधिक हिन्दी भाषा में कमाई की है. जिसका ओपनिंग कलेक्शन लगभग 18 करोड़ रुपये है. वही तेलगु वर्जन के लिए बुकिंग बुधवार को शुरू हुई, इसलिए एडवांस के आंकड़े में इसका असर नहीं दिखा था, लेकिन तेलुगु वर्जन में फिल्म ने 12.5 करोड़ के साथ शुरुआत की है. अगर मलयालम और और तमिल वर्जन की बात करें तो फिल्म 5 करोड़ की रेंज से शुरुआत की है. फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन करीब 60 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.

विदेशों से 20 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया

देश में ‘कांतारा चैप्टर 1’ के पहले दिन का नेट कलेक्शन करीब 60 करोड़ होना, बताता है कि इसका इंडिया ग्रॉस कलेक्शन ही 75 करोड़ के आसपास है. 30 देशों में रिलीज हुई इस फिल्म ने ओवरसीज मार्किट में भी ठीक-ठाक शुरुआत की है. शुरुआती अनुमान कहते हैं कि विदेशों से भी इसने करीब 20 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है. यानी फाइनल आंकड़े आने पर, पहले दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ की रेंज में नजर आ सकता है.  

ओपनिंग कलेक्शन में “वार 2” को पीछे छोड़ा

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पवन कल्याण की फिल्म OG रिलीज हुई थी, जो 154 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन के साथ 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली इंडियन फिल्म बनी थी. दूसरे नंबर पर 153 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ रजनीकान्त की कुली आती है. तीसरे नंबर की बात करें तो बॉलीवूड फिल्म वार 2 थी, जिसकी वर्ल्डवाइड ओपनिंग 84.60 करोड़ थी. वहीं अब कांतरा चैप्टर 1 ने करीब 100 करोड़ की वर्ल्डवाइड ओपनिंग से “वार 2” को पीछे छोड़ दिया है और साल की तीसरी बेस्ट ओपनिंग वाली इंडियन फिल्म बन गई है.

बुक माय शो में बनाया रिकॉर्ड

एडवांस बुकिंग में स्लो होने और रिलीज के दिन तगड़े क्रेज का फायदा ये हुआ कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुक माय शो पर टिकट बेचने के तगड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज के दिन सबसे ज्यादा टिकट बेचने का रिकॉर्ड अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के नाम है. रिलीज के दिन इस फिल्म के.1.75 मिलियन टिकट बिके थे. दूसरे नंबर पर 1.14 मिलियन टिकट सेल के साथ शाहरुख खान की “जवान” थी. 

ये भी पढ़ें-Jolly LLB 3 Box Office collection Day 13: जॉली एलएलबी 3 का जलवा,100 करोड़ के पार पहुंची अक्षय-अरशद की फिल्म

टिकट सेल में इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स के मुताबिक बुक माय शो के शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे ‘कांतारा चैप्टर 1’ के लिए पिछले 24 घंटे में 1.28 मिलियन टिकट बिके हैं. इस प्लेटफॉर्म पर एक घंटे में सबसे ज्यादा टिकट बेचने का रिकॉर्ड 1 लाख से ज्यादा टिकटों के साथ ‘पुष्पा 2’ के नाम है. 96 हजार से ज्यादा टिकटों के साथ मलयालम फिल्म ‘एम्पुरान’ दूसरे नंबर पर. और 95 हजार से ज्यादा टिकटों के साथ प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ तीसरे नंबर पर हैं. 

अबतक चौथे नंबर पर एक घंटे में 86 हजार टिकट बेचने वाली शाहरुख की ‘जवान’ थी. मगर अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने यहां भी इसे पछाड़ दिया है. ऋषभ की फिल्म के गुरुवार दिन में बुक माय शो पर एक घंटे में 87 हजार 900 टिकट बिके.

Exit mobile version