KRK Firing Case: बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को शुक्रवार की देर रात मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. केकेआर पर आरोप है कि उन्होंने रिहायशी फ्लैट पर 2 राउंड गोलियां चलाई हैं. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में केकेआर ने फायरिंग की घटना को स्वीकार कर लिया है. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से जांच के लिए 18 सदस्यीय टीम जांच करने में जुटी थीं. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में लगी थीं. केकेआर ने पुलिस के सामने जिम्मेदारी लेते हुए सफाई दी है. जानें क्या कहा?
यह घटना मुंबई के ओशिवारा इलाके की है, जहां नालंदा सोसाइटी में रहने वाले दो परिवारों के घरों के बाहर गोलियां मारी गईं. जिसमें एक घर लेखक-निर्देशक का है, जबकि दूसरा एक मॉडल का है. 18 जनवरी को हुई इस घटना ने सोसाइटी वालों को डराकर रख दिया. आसपास सीसीटीवी कैमरा भी नहीं होने की वजह से पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद दावा किया कि गोलियां केआरके के बंगले की दिशा से चलाई गई हैं. जिसके बाद केआरके को हिरासत में लिया गया.
महाराष्ट्र | मुंबई के ओशिवारा इलाके में फायरिंग की घटना के सिलसिले में पूछताछ के बाद एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल आर खान को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, पुलिस उन्हें कस्टडी में लेकर आगे की जांच करेगी: मुंबई पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2026
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/iSuIlrrdsd
क्या बोले केआरके?
- KRK ने साफ कहा कि गोली हमारी ही बंदूक से चली है, जो लाइसेंसी है. उन्होंने बताया कि घर के सामने एक बड़ा मैंग्रोव का जंगल है. वहां कोई आदमी नहीं रहता. बंदूक की सफाई कर रहे थे. इस दौरान जंगल की ओर बंदूक घुमाकर ट्रिगर दबाया था. ताकि कोई अनहोनी न हो और किसी को चोट न पहुंचे.
- केकेआर ने कहा कि हमारा मकसद किसी को चोट पहुंचाना नहीं था. यह गलती की वजह से हुआ. फिलहाल पुलिस ने बंदूक को जमा कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी से क्यों नाराज हैं शशि थरूर? 10 प्वाइंट्स में समझिए
कौन हैं कमाल आर खान?
कमाल आर खान(केआरके) बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता, लेखक और इंटरनेट कमेंटेटर हैं. सोशल मीडिया पर केआरके की पहचान विवादास्पद स्टेटमेंट के रूप में है. वर्तमान में केआरके यूट्यूब और एक्स पर एक सेल्फ डिक्लेयर फिल्म क्रिटिक के रूप में जाने जाते हैं. केआरके ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. बिग बॉस सीजन 3 (2009) में केआरके ने सुर्खियां बटोरी थी.
