Vistaar NEWS

ओशिवारा फायरिंग मामले में KRK को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें बॉलीवुड एक्टर ने क्या कहा

kamal rashid khan arrested

बॉलीवुड अभिनेता केआरके को पुलिस ने हिरासत में लिया.

KRK Firing Case: बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को शुक्रवार की देर रात मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. केकेआर पर आरोप है कि उन्होंने रिहायशी फ्लैट पर 2 राउंड गोलियां चलाई हैं. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में केकेआर ने फायरिंग की घटना को स्वीकार कर लिया है. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से जांच के लिए 18 सदस्यीय टीम जांच करने में जुटी थीं. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में लगी थीं. केकेआर ने पुलिस के सामने जिम्मेदारी लेते हुए सफाई दी है. जानें क्या कहा?

यह घटना मुंबई के ओशिवारा इलाके की है, जहां नालंदा सोसाइटी में रहने वाले दो परिवारों के घरों के बाहर गोलियां मारी गईं. जिसमें एक घर लेखक-निर्देशक का है, जबकि दूसरा एक मॉडल का है. 18 जनवरी को हुई इस घटना ने सोसाइटी वालों को डराकर रख दिया. आसपास सीसीटीवी कैमरा भी नहीं होने की वजह से पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद दावा किया कि गोलियां केआरके के बंगले की दिशा से चलाई गई हैं. जिसके बाद केआरके को हिरासत में लिया गया.

क्या बोले केआरके?

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी से क्यों नाराज हैं शशि थरूर? 10 प्वाइंट्स में समझिए

कौन हैं कमाल आर खान?

कमाल आर खान(केआरके) बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता, लेखक और इंटरनेट कमेंटेटर हैं. सोशल मीडिया पर केआरके की पहचान विवादास्पद स्टेटमेंट के रूप में है. वर्तमान में केआरके यूट्यूब और एक्स पर एक सेल्फ डिक्लेयर फिल्म क्रिटिक के रूप में जाने जाते हैं. केआरके ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. बिग बॉस सीजन 3 (2009) में केआरके ने सुर्खियां बटोरी थी.

Exit mobile version