Kantara Chapter 1: बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 लगातार रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. इसने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और अब यह 400 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस कुछ कदम दूर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने अपने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे शनिवार को करीब 37 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 396.65 करोड़ रुपये हो गया है. जल्द ही फिल्म 400 करोड़ का कलैक्शन करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हो जाएगी.
कांतारा ने पछाड़े कई बड़े नाम
फिल्म ने अपनी शानदार कमाई से इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों को पीछे कर दिया है. इसके साथ फिल्म को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है इसनें सैयारा (329.2 करोड़), वॉर 2 (236.55 करोड़) और कुली (285 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. अगर अब फिल्म इसी तरह कलेक्शन जारी रखती है तो जल्द ही छावा को पीछे छोड़ देगी.
फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी
कांतारा चैप्टर 1 को ऋषभ शेट्टी ने लिखा और डायरैक्ट किया है. फिल्म में वह खुद मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. उनके साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन दैवेया और जयराम जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने अभिनय किया है. यह फिल्म 2022 की सुपरहिट फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है, जिसमें कहानी की जड़ें और गहराई को दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: अचानक पीएम मोदी के गांव क्यों पहुंच गए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार?
क्लैश के बावजूद नहीं पड़ा असर
फिल्म का मुकाबला सनी संस्कारी की फिल्म तुलसी कुमारी से हुआ, जिसमें जाह्नवी कपूर और वरुण धवन लीड रोल में हैं. लेकिन इस टक्कर का कांतारा चैप्टर 1 की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा.कुल मिलाकर, कांतारा चैप्टर 1 दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा लगातार बना हुआ है.
