Vistaar NEWS

Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने तोड़ा ‘छावा’ का रिकॉर्ड, 35वें दिन भी सिनेमाघरों में मचा रही धमाल

Kantara Chapter 1 Box Office Collection 35 Days

'कांतारा: चैप्टर 1' 35वें दिन की करोड़ों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Kantara Chapter 1 Box Office Collection 35 Days: 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. एक महीने बीत जाने के बाद भी दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. अपने शुरुआती दिनों से ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया. 35वें दिन के कमाई के बाद इसने पहले की हिट फिल्म ‘छावा’ के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

‘कांतारा चैप्टर 1’ 35वें दिन की इतना कलेक्शन

फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ अपने शुरुआती दिनों से ही सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों का जमावड़ा लग रहा है. यह फिल्म नई रिलीज ‘बाहुबली: द एपिक’, ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और ‘द ताज स्टोरी’ जैसी फ़िल्मों के सामने भी खूब धमाल मचा रही है. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो घरेलू बाजार में इसने पहले हफ्ते में 337.4 करोड़ कमाए थे.

वहीं अब 35वें दिन यानी पांचवें बुधवार को रिपोर्ट्स के अनुसार, 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की अब तक की टोटल कमाई 614 करोड़ रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें-‘4 लाख रु किलो है केसर, 5 रुपए के पान मसाला में संभव नहीं…’, विज्ञापन पर सलमान खान को कोर्ट का नोटिस

‘छावा’ को पछाड़ा

बता दें कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ 832.42 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. जिसमें विदेशी बाजारों से 110.50 करोड़ रुपये शामिल हैं. वहीं अब यह ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है.

Exit mobile version