Bollywood: बॉलीवुड कपूर फैमिली (Kapoor Family) ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. कपूर परिवार को राज कपूर (Raj Kapoor) की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी (Birth Anniversary) पर आयोजित फिल्म फेस्टिवल में कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को न्योता दिया है. पीएम मोदी के साथ कपूर फैमिली के मुलाकात की पीएम तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), करीना कपूर (Kareena Kapoor), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), नीतू कपूर (Neetu Kapoor), करिश्मा (Karishma Kapoor) और रिद्धिमा (Ridhima) के साथ-साथ कपूर परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं.
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निर्देशक राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास दिन कपूर फैमिली ने आरके फिल्म फेस्टिवल रखा है. इस फिल्म फेस्टिवल के लिए पूरी कपूर फैमिली पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए गई थी. सोशल मीडिया पर इसके कई फोटोज और वीडियो सामने आए हैं.
करीना ने बच्चों के लिए पीएम का लिया ऑटोग्राफ
पीएम से हुई मुलाकात के लेकर करीना कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर ने कई फोटोज शेयर किया है. इस मुलाकात में करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रिद्धिमा कपूर, अदार जैन, अरमान जैन, नीतू सिंह और रीमा जैन सहित बाकी फैमिली मेंबर्स भी नजर आए हैं. करीना कपूर खान ने तस्वीरें शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, ‘… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है. इसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.’
यह भी पढ़ें: TRAI का नया मैसेज ट्रेसिबिलिटी नियम लागू, मोबाइल यूजर्स पर क्या होगा असर? जानें सबकुछ
करीना ने अपने बच्चों के लिए पीएम मोदी से ऑटोग्राफ लिया है. एक्ट्रेस ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें एक फोटो पर जेह और टिम लिखा है, उसी पर पीएम नरेंद्र मोदी ऑटोग्राफ दे रहे हैं.
राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर आयोजित होगा फिल्म फेस्टिवल राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्में दिखाई जाएंगी.