Karan Veer Mehra vs Elvish Yadav: पहलगाम हमले के बाद देशभर के लोग शोक और गुस्से में हैं. यहां तक कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स भी इस हमले की निंदा कर रहे हैं. पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए हमले ने हर किसी को झकझोरकर कर रख दिया है. मगर इसी बीच बिग बॉस 18 के विनर कारणवीर मेहरा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. ट्रोल होने का कारण उनका एक पोस्ट है. जो उन्होंने पहलगाम हमले पर किया है. उनके इस पोस्ट पर एल्विस यादव ने तंज कसा है.
‘पाकिस्तान से वोट आए थे क्या?’- एल्विश यादव
हाल ही में बिग बॉस 18 के विनर बने करणवीर मेहरा ने पहलगाम हिंसा के बाद अपना एक वीडियो शेयर किया है. पहलगाम हिंसा के बाद से देशभर में पाकिस्तान को लेकर लोगों के अंदर गुस्सा और नफरत पनप रही है. इसी बीच बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम को लेकर एक कविता पोस्ट की है. वीडियो देखने के बाद हर कोई अब करणवीर को ट्रोल कर रहा है. यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी उन पर तंज कसते हुआ कहा है- ‘पाकिस्तान से वोट आए थे क्या? भाई’
23 अप्रैल को करणवीर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक कविता पोस्ट की. कविता अले वीडियो में यह बताया गया है कि कैसे आतंकवाद ने हिंदू और मुस्लिम को बांट दिया है. उन्होंने इस कविता को ऐसे वक्त पर शेयर किया है, जब भारत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है. करणवीर के इस पोस्ट पर एल्विश ने तंज किया. इसके साथ ही अब सोशल मीडिया यूजर्स भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
करणवीर की ये कविता जो हिंदू और मुस्लिम की जंग खत्म करने पर दिख रही है, उसे लेकर तमाम यूजर्स उन्हें फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी…मैंने आपको वोट दिया क्योंकि मुझे लगा कि आप एक बेहतरीन व्यक्ति हैं…लेकिन अगर आप भाईचारे में हैं तो इस वीडियो को मत डालो या डिलीट करो और मुस्लिम आतंकवाद के खिलाफ खड़े हो जाओ.
यह भी पढ़ें: ‘भारत से पाकिस्तानियों को ढूंढ़-ढूंढ़कर भेजें वापस’, मुख्यमंत्रियों को अमित शाह का निर्देश
करणवीर पर फूट रहा यूजेरस का गुस्सा
कारन के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- ‘जो तूने वीडियो शुरुआत में..सिर धीरे से ऊपर किया है ना.. वाह भाई…इसलिये तुझे एक्टिंग की दुनिया में कोई नहीं जानता.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘उनको पूछो जिन्होंने अपनों को खोया- शायरी उनको सुनाना जरा. उनको दर्द समझो जरा. उनका क्या कसूर था? बताओ जरा.’
