Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. भारत में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को डिपोर्ट किया जा रहा है. पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को भारत में बैन किया जा रहा है. साथ ही पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग भी की जा रही है. इस बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की एक तस्वीर पर भी बवाल मच गया है. दरअसल, करीना इस तस्वीर में पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मन्नान के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो के वायरल होने के बाद यूजर्स करीना को ‘गद्दार’ तक कहने लगे हैं.
पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ दिखीं करीना
करीना कपूर हाल ही में एक इवेंट के लिए दुबई गई थीं. वहां पर बॉलीवुड एक्ट्रेस की मुलाकात फराज मन्नान से हुई. इस दौरान दोनों ने एक साथ पोज दिए. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने साथ में डिनर भी किया था. इसके बाद करीना ने फराज के साथ पोज वाली तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर कीं, जिसमें उन्होंने लिखा था- ओजी करीना कपूर के साथ.
ये भी पढ़ें: क्या मजबूरी हुई जो Paresh Rawal को पीना पड़ा अपना ही यूरिन? एक्टर ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
यूजर्स बोले- इनको पाक भेजो
लेकिन, करीना की ये फोटोज जैसे ही यूजर्स को दिखीं, वे बॉलीवुड एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे. करीना कपूर और फराज मन्नान की फोटो पर एक यूजर ने लिखा- ‘इनको भी पाकिस्तान भेजो.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘बॉलीवुड वाले तो हैं ही देशद्रोही, इनका बॉयकॉट करना होगा.’ बता दें कि करीना पहले भी फराज मन्नान के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन अब फराज के साथ तस्वीर को लेकर वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं.
