Vistaar NEWS

कटरीना कैफ-विक्की कौशल के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को दिया जन्म

Katrina Kaif and Vicky Kaushal become parents to a baby boy

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के घर गूंजी किलकारी

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Welcome Baby Boy: बॉलीवुड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर किलकारियां गूंजी हैं. दोनों माता-पिता बन गए हैं. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. नन्हें मेहमान के आने के साथ ही फैमिली में खुशियों का माहौल है. वहीं, दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए सबको खुशखबरी दी है, जिसके बाद सेलेब्स और फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.

विक्की-कैटरीना के घर गूंजी किलकारी

बॉलीवुड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर नन्हा मेहमान आया है. इस खुशखबरी को विक्की ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है. उन्होंने लिखा- ‘हमारी खुशियों का खिलौना आ चुका है, हम दोनों बेहद खुश हैं. भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमें बेटा दिया.’

23 सितंबर को किया था ऐलान

कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सितंबर के महीने में प्रेगनेंसी का अनाउंसमेंट किया था. 23 सितंबर 2025 को कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए कहा था- ‘ खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा अध्याय शुरू करने जा रहे हैं.

साल 2021 में की थी शादी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का नाम एक साथ साल 2019 में जुड़ा था. विक्की कौशल ने एक चैट शो के दौरान मजाक में कैटरीना कैफ को प्रपोज किया था. इसके बाद शो ‘कॉफी विद करण’ में भी विक्की ने कैटरीना का नाम लिया था. साल 2021 में दोनों की शादी ने सबको हैरान कर दिया.

ये भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने तोड़ा ‘छावा’ का रिकॉर्ड, 35वें दिन भी सिनेमाघरों में मचा रही धमाल

9 दिसंबर 2021 को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की.  इस शादी समारोह में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. वहीं, ‘नो फोन पॉलिसी’ भी रखी गई थी, जिस कारण कपल की शादी की सिर्फ चुनिंदा तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर सामने आई थीं.

Exit mobile version