Katrina Kaif Pregnancy: बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में से एक कटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. कटरीना अभी प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीर
कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोलेरॉइड फोटाे शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. फोटो में कैटरीना कैफ व्हाइट कलर की वी-नेकलाइन बॉडीकॉन ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं, विक्की कटरीना के बेबी बंप को थामकर पोज देते दिखाई दे रहे हैं.
कटरीना ने पोस्ट में लिखा, ‘हम अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ अध्याय को खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ शुरू करने की राह पर हैं.’
सेलिब्रिटीज ने दी बधाई
कटरीना का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट वायरल होने के बाद से फैंस और सेलेब्रिटीज उन्हें बधाई दे रहे हैं. उनके पोस्ट पर मृणाल ठाकुर, जाह्नवी कपूर और सिमरन धनवानी जैसे कई बड़े सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है.
बता दें कि बीते लंबे समय से कटरीना की प्रेग्नेंसी काफी चर्चा में थी. फैंस गुड न्यूज का बेकरारी से इंतजार कर रहे थे और आखिर आज विक्की और कटरीना ने अपनी प्रेग्नेंसी को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है.
शादी के 4 साल बाद कटरीना-विक्की बनेंगे पेरेंट्स
सालों तक डेट करने के बाद कटरीना और विक्की ने साल 2021 में शादी की थी. शादी के बाद से ही फैंस उनकी तरफ से गुड न्यूज का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब शादी के 4 साल बाद उन्होंने सभी को खुशखबरी दी है. जल्द ही वो 2 से 3 होने वाले हैं.
