Vistaar NEWS

Rise and Fall: पवन सिंह ने बीच में छोड़ा ‘राइज एंड फॉल’ शो, अब ये भोजपुरी स्‍टार मचाएगा तहलका!

Pawan Singh

पवन सिंह

Pawan Singh Exit Rise and Fall: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ‘राइज एंड फॉल’ छोड़कर जाने वाले हैं. पवन को शो में महज दो हफ्ते ही हुए थे, लेकिन अपने अनोखे अंदाज से उन्होंने शो में सबका दिल जीत लिया है. पवन बहुत कम समय में फैंस के फेवरेट बन चुके हैं. वहीं अब उनके शो छोड़कर जाने की खबर पर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है. पवन की जगह शो में भोजपुरी इंडस्‍ट्री के दूसरे बड़े एक्टर खेसारी  लाल के आने की खबरें सामने आ रही हैं.

खेसारी लाल बन सकते हैं शो का हिस्सा

पवन सिंह के बाद अब राइज एंड फॉल में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के आने की खबर सामने आ रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, शो के मेकर्स पवन की जगह खेसारी लाल यादव को शो में ला सकते हैं. ऐसा इसलिए ताकि शो में मस्ती भरा माहौल बना रहे. इससे शो की लोकप्रियता और ऑडियंस इंगेजमेंट बना रहेगा.  

बिग बॉस में जा चुके हैं खेसारी लाल

राइज एंड फॉल शो से पहले खेसारी लाल सलमान खान के शो बिग बॉस में भी जा चुके हैं. खेसारी बिग बॉस के सीजन 13 में शो का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन वो इसमें कुछ खास जलवा नहीं दिखा पाए थे. खेसारी के लिए अब इतने सालों बाद रियलिटी शो में आना एक धमाकेदार कमबैक हाे सकता है. वहीं भोजपुरी इंडस्‍ट्री से होने के कारण उन्हें पवन से भी कम्‍पेयर किया जा सकता है. जिससे शो काे मजेदार कंटेंट मिलने वाला है. हालांकि, शो में आने को लेकर स्‍टार ने अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: Rise and Fall: पवन सिंह ने बीच में ही छोड़ दिया ‘राइज एंड फॉल’ शो, रो पड़ीं धनश्री, जानिए भोजपुरी स्टार का जवाब

अगर खेसारी शो में आते हैं तो उनको देखना मजेदार होगा. साथ ही बड़ा सवाल ये भी है कि क्या खेसारी लाल शो में पवन की जगह ले पाएंगे या नहीं? क्योंकि पवन ने मात्र 14 दिनों में ही शो के अंदर कंटेस्टेंट्स और बाहर फैंस को अपना दीवाना बना लिया है. अब देखना ये होगा कि खेसारी लाल शो में कब और कैसे एंट्री लेते हैं.    

Exit mobile version