Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला, जिन्हें ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में म्यूजिक वीडियो, रियलिटी शोज और सोशल मीडिया के जरिए खासी लोकप्रियता और पैसे कमाए. 27 जून को 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनके निधन की खबर ने मनोरंजन जगत को स्तब्ध कर दिया है. उन्होंने अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ी है.
शेफाली जरीवाला की कुल संपत्ति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली जरीवाला की कुल नेटवर्थ लगभग 7.5 करोड़ रुपये (1 मिलियन डॉलर) थी. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत सोशल मीडिया प्रमोशन्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और इवेंट अपीयरेंस थे. वह सालाना 2.6 करोड़ से 3.3 करोड़ रुपये तक कमाती थीं. उनके करियर की शुरुआत 2002 में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से हुई थी. जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. इसके बाद ‘बिग बॉस 13’ और ‘नच बलिए 5’ जैसे रियलिटी शोज ने उनकी प्रसिद्धि को और बढ़ाया .
‘कांटा लगा गर्ल’ के कमाई के प्रमुख स्रोत
म्यूजिक वीडियो और फिल्में: शेफाली ने 19 साल की उम्र में ‘कांटा लगा’ से डेब्यू किया, जिसके बोल्ड अंदाज और डांस ने उन्हें पॉप कल्चर में स्थापित किया. इसके बाद वह ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में नजर आईं.
रियलिटी शोज: ‘बिग बॉस 13’ और ‘नच बलिए 5’ में उनकी भागीदारी ने उन्हें टीवी दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया. इन शोज से उनकी कमाई और ब्रांड वैल्यू में इजाफा हुआ.
सोशल मीडिया और ब्रांड डील्स: शेफाली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं. उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स, जिसमें फैशन, फिटनेस, और लाइफस्टाइल से जुड़ी सामग्री थी, ने उन्हें ब्रांड्स के लिए आकर्षक बनाया. वह प्रति पोस्ट लाखों रुपये चार्ज करती थीं.
लाइफस्टाइल और निवेश
शेफाली जरीवाला अपनी सादगी और ग्लैमरस लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती थीं. वह योग, फिटनेस और हेल्दी डाइट की समर्थक थीं. उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स में अक्सर उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक दिखती थी, जिसमें डिजाइनर कपड़े और ट्रैवल की तस्वीरें शामिल थीं. उनकी संपत्ति में मुंबई में एक आलीशान घर और अन्य निवेश शामिल थे.
यह भी पढ़ें: ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
निधन के बाद संपत्ति की चर्चा
शेफाली के अचानक निधन के बाद उनकी संपत्ति और विरासत की चर्चा तेज हो गई है. उनके पति पराग त्यागी, जो उनके निधन के समय गहरे सदमे में थे और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के पास उनकी संपत्ति का प्रबंधन अब एक महत्वपूर्ण विषय होगा. उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें वह सिल्वर आउटफिट में नजर आई थीं, वायरल हो रही है और यह उनके ग्लैमरस करियर की आखिरी झलक बन गई.
