Vistaar NEWS

जल्द आने वाला है कोटा फैक्ट्री का चौथा सीजन, JEE-NEET की तैयारी करने वाले युवाओं की कहानी करता है बयां

Kota season 4 coming soon.

कोटा सीजन 4 जल्द ही आने वाला है. इसको लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Kota Factory : राजस्थान में स्थित कोटा JEE और NEET एग्जाम की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर्स का हब कहा जाता है. मां-बाप अपने बच्चों को इंजीनियर या डॉक्टर बनाने की चाह में कोटा भेज देते हैं, जहां दिन-रात एक करके स्टूडेंट्स एंट्रेंस एग्जाम पास करने के लिए जद्दोजहद करते हैं. एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के दौरान स्टूडेंट्स किस प्रेशर किन परेशानियों का सामना करते हैं, सीरीज कोटा फैक्ट्री इसी कहानी को बयां करती है.

फैंस को बेसब्री से है इंतजार

स्टूडेंट्स की लाइफ के भावनात्मक और मानसिक पहलुओं को गहराई से दिखाती कोटा फैक्ट्री पहली बार 2019 में रिलीज हुई थी, तब इसे टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. उस वक्त इसे इतना पसंद किया गया कि इसके दूसरे और तीसरे सीजन को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया. पिछले साल ही इसका तीसरा सीजन आया था जो लोगों को खूब पसंद आया था. और अब इसके चौथे सीजन का इंतजार फैंस को बेसब्री से है.

ये भी पढे़ं: रणवीर सिंह बनेंगे खुफिया एजेंट, ‘धुरंधर’ में नजर आएगा जबरदस्त एक्शन

नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगा चौथा सीजन

जीतेंद्र कुमार स्टारर कोटा फैक्ट्री के चौथे सीजन का हिंट तो पिछले साल ही मिल गया था. अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीजन अगले साल यानी 2026 में रिलीज हो सकता है. दूसरे और तीसरे सीजन की तरह इसे नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा.

नए सीजन में क्या देखने को मिल सकता है?

तीसरे सीजन के आखिर में स्टूडेंट वैभव आईआईटी की परीक्षा में असफल हो जाता है और यह दिखाया गया है कि उस पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है. चौथे सीजन में वैभव के भविष्य और उसकी आगे की यात्रा को दिखाया जा सकता है. नए सीजन में दिखाया जा सकता है कि क्या वह कोटा में रहकर दोबारा कोशिश करता है या किसी और रास्ते को चुनता है. हालाकि, अभी तक कहानी को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा की गई है.

कास्टिंग को लेकर मेकर्स ने नहीं किया खुलासा

पंचायत सीरीज से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले जीतेंद्र कुमार ने सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई है. वह सीरीज में टीचर का किरदार निभा रहे हैं जिन्हें प्यार से स्टूडेंट्स जीतू भैया बुलाते हैं. सीरीज में रेवती पिल्लई, मयूर मोरे, रंजन राज और अहसास चन्ना जैसे सितारे हैं. चौथे सीजन की स्टार कास्ट में बदलाव होता है या नहीं, यह तो ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चल सकेगा.

Exit mobile version