Kriti Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. कृति ने इस बार दिवाली अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ खास अंदाज़ में सेलिब्रेट की. दोनों की सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं.
कृति सेनन और कबीर दिवाली में साथ नजर आए
हाल ही में ‘गणपत’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी फिल्मों में कृति नजर आई थीं, वे हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. मेकअप आर्टिस्ट Adrian Jacobs ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृति और कबीर की दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है. कृति ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
कृति ने पिंक कलर की स्ट्रैपलेस गाउन पहनी हुई हैं और साथ में झुमके भी पेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने हैंड बैग से इस लुक को कंप्लीट किया. वहीं कबीर बहिया भी एथनिक वियर में नजर आ रहे हैं. कबीर ब्लैक कलर की शेरवानी में दिख रहे हैं.
हालांकि, अब तक कृति सेनन या कबीर बहिया की ओर से इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस तस्वीर के बाद अटकलें जरूर तेज हो गई हैं.
ये भी पढ़ें-एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने दिया बेटे को जन्म, पति राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी
इन फिल्मों में नजर आएंगी कृति सेनन
बता दें कि कृति 28 नवंबर को रिलीज होने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘इश्क’ में दिखेंगी. इस फिल्म में वो धनुष के अपोजिट रोल में दिखेंगी. वहीं धनुष और कृति की इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. इसके अलावा कृति को फिल्म कॉकटेल 2 में देखा जाएगा. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर भी नजर आएंगे.
