Angad-Vrinda Wedding Twist: मशहूर TV शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सेकेंड सीजन 25 साल बाद फिर से स्क्रीन पर लौटा है. एकता कपूर के शो में ड्रामा न हो ऐसा हो नहीं सकता है. शो के हर एपिसोड में ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. 38 साल बाद तुलसी और मिहि का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है.
टूटने की कगार पर तुलसी-मिहिर की शादी
शो में नोयोना की तरफ मिहिर का खिंचाव और परी-रणविजय की सगाई की वजह से तुलसी और मिहिर के बीच पहले ही तकरार बढ़ चुका है. दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है. अब 38 साल बा दोनों का ये रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है.
तुलसी का विश्वास का टूटा
शो में पिछले कुछ समय से अंगद की शादी के इर्द-गिर्द ट्रैक चल रहा है. जब अंगद मालती के झूठ को पकड़ लेता है तो वह उससे सच बोलने के लिए कहता है और शादी तोड़ने के लिए भी बोलता है. वहीं, दूसरी तरफ वह वृंदा से अपने प्यार का इजहार भी कर चुका है. तुलसी भी शादी से एक दिन पहले दुआ करती है कि अंगद की कही बातें सच हो और मालती ये रिश्ता तोड़ दे.
मालती ने पलटा गेम
लेकिन शादी वाले दिन पूरा गेम पलट जाता है. मालती अंगद की बात मानकर रिश्ता तोड़ने से इनकार कर देती हैं. इससे अंगद हैरान और परेशान हो जाता है. वह अचानक वृंदा के पास पहुंच जाता है. दूसरी तरफ तुलसी मालती को दुल्हन के रूप में देखकर चौंक जाती है.
शो में बड़ा ट्विस्ट
अब अगले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के आने वाले एपिसोड में मालती की सच्चाई जानने के बाद अंगद घर से सीधा वृंदा के पास जाएगा और उससे शिव-पार्वती के मंदिर में शादी कर लेगा. वहीं, दूसरी तरफ जब अंगद घर पर नहीं रहेगा तो परेशान होकर तुलसी उसे ढूंढने के लिए निकल जाती है और मंदिर पहुंचती है, लेकिन अंगद तब तक वृंदा के माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहना चुका होता है.
वहीं, जब अंगद और वृंदा घर आएंगे तो मिहिर इसका ठीकरा भी तुलसी पर फोड़ देगा. अब देखना होगा कि क्या वृंदा के घर में कदम रखते ही तुलसी और मिहिर का रिश्ता टूट जाएगा या फिर उनकी गलतफहमियों को वृंदा दूर करेगी.
