Vistaar NEWS

“मैं किसी ट्रैप में नहीं फंसी हूं, डायरेक्टर सरोज मिश्रा…”, वायरल गर्ल मोनालिसा ने क्यों कहा ऐसा?

viral girl Monalisa

वायरल गर्ल मोनालिसा

Viral Girl Monalisa: सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत अदाओं से चर्चाओं में रहने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए उन अफवाहों का खंडन किया है, जो उनके फिल्म इंडस्ट्री में आने को लेकर फैलाई जा रही थीं. मोनालिसा, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर से ताल्लुक रखती हैं. मोनालिसा इन दिनों अपनी एक्टिंग और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं और उन्होंने इन अफवाहों का बेबाकी से जवाब दिया.

मैं मुंबई में नहीं, मध्य प्रदेश में हूं- मोनालिसा

मोनालिसा का कहना है, “मैं अभी मुंबई नहीं गई हूं, मैं मध्य प्रदेश में ही हूं. इस वक्त मैं एक्टिंग और पढ़ाई सीख रही हूं. मेरे साथ मेरी बहन और बड़े पापा हैं, जो मुझे पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा सम्मानित व्यक्ति मानती हैं. मोनालिसा ने खुलासा किया कि मिश्रा जी उन्हें बेटी की तरह मानते हैं और उनकी मदद से वह अभिनय के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं को और बेहतर बना रही हैं.

इस वीडियो में मोनालिसा के बड़े पापा ने भी सनोज मिश्रा के बारे में सकारात्मक बातें कीं और बताया कि वह मोनालिसा को फिल्म इंडस्ट्री की सही राह पर चलने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारे साथ कुछ गलत नहीं हो रहा है.”

मोनालिसा पर प्रोड्यूसर वसीम रिजवी ने लगाए थे आरोप

मोनालिसा के बारे में हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर वसीम रिजवी ने आरोप लगाए थे कि वह फिल्म इंडस्ट्री के ‘ट्रैप’ में फंसी हुई हैं, लेकिन मोनालिसा और उनके परिवार ने इन आरोपों को सिरे से नकारा है.

मोनालिसा इन दिनों फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणीपुर’ के लिए एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं और जल्द ही फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म में उन्हें हिरोइन के तौर पर साइन किया गया है और निर्देशक सनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में वह अपने अभिनय के सफर को आगे बढ़ा रही हैं.

ये बयान मोनालिसा और उनके परिवार की ओर से उन अफवाहों का जवाब हैं, जो सोशल मीडिया पर उनके फिल्म इंडस्ट्री में आने को लेकर फैलाई जा रही थीं. इस वीडियो ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मोनालिसा खुद को एक जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ा रही हैं और उनका ध्यान सिर्फ अपने करियर और शिक्षा पर है.

यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection: वीकेंड पर ‘छावा’ की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस, ‘100 करोड़ क्लब’ में शामिल हुई विक्की कौशल की फिल्म

सरोज मिश्रा पर मोनालिसा को है विश्वास!

खबरों के अनुसार, मोनालिसा के परिवार को फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा पर पूरा विश्वास है, और वह समझते हैं कि यह निर्देशक मोनालिसा के लिए सही दिशा में मार्गदर्शन करेंगे. मोनालिसा का यह स्पष्ट बयान उनके फैंस के लिए एक राहत की बात है, और अब यह सवाल भी उठता है कि क्या वह वाकई में एक नई अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड में अपनी जगह बना पाएंगी. बताते चलें कि महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा लगातार सफलता की ओर कदम बढ़ा रही हैं.

Exit mobile version