Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बॉलीवुड के सितारे भी लगातार पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी अपनी सास के साथ सोमवार को प्रयागराज पहुंचीं. कटरीना ने त्रिवेणी संगम पर पूजा अर्चना की और डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से भी मुलाकात की. कुछ दिन पहले कटरीना के पति विक्की कौशल ने भी महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई थी.
“मैं बहुत भाग्यशाली हूं“
कटरीना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी. मैं वास्तव में बहुत खुश और आभारी हूं. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. मैं यहां अपना अनुभव अभी शुरू कर रही हूं. मुझे यहां की ऊर्जा, सुंदरता और हर चीज़ का महत्व पसंद है. मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए उत्सुक हूं.” कटरीना कुंभ मे बिलकुल ही साधा अंदाज नजर आईं. उन्होंने पीट कलर का एक सिंपल सा सूट पहना था. सोशल मीडिया पर लोगों को उनका ये सादगी भरा अंदाज बड़ा पंसद आ रहा है.
महाकुंभ में अक्षय कुमार ने लगाई डुबकी
आज बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे. अक्षय ने संगम पर पूजा अर्चना की और डुबकी लगाई. स्मान के बाद अक्षय ने कुंभ में किए इंतजमों पर बात करते हुए कहा, “यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है, इसके लिए CM योगी का बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे याद है 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे और अब इस बार तो सब बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं. इससे पता चलता है कि किस हिसाब से महाकुंभ में इंतजाम किया हुआ है. मैं सभी पुलिसवाले हैं, वर्कर हैं जिन्होंने सबका इतना ध्यान रखा है. उनका हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं.”
यह भी पढ़ें: कौन है Hardik Pandya की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? भारत-पाक मैच में क्रिकेटर के लिए कर रहीं थी चीयर
विक्की कौशल ने भी लगाई थी डुबकी
हाल ही में अपनी फिल्म ‘छावा’ के रिलीज से पहले कटरीना कैफ के पति एक्टर विक्की कौशल भी संगम में डूबकी लगाने महाकुंभ आए थे. विक्की ने कहा था की वे संगम पहुंचकर भाग्यशाली महशूस कर रहे हैं. उनकी फिल्म छावा ने रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये फिल्म मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी है. इसे लोगों से प्यार मिला है.
