Vistaar NEWS

अकूत दौलत की मालकिन हैं बिहार की सिंगिंग सनसनी मैथिली ठाकुर, एक शो का करती हैं इतना चार्ज!

Maithili Thakur show charges and Bihar election updates

बहुत पैसा कमाती हैं मैथिली ठाकुर

Maithili Thakur Net Worth: बिहार के मधुबनी जिले के छोटे से गांव बेनीपट्टी से निकलकर 25 साल की मैथिली ठाकुर आज देश-दुनिया में अपने मधुर लोकगीतों और भजनों से धूम मचा रही हैं. उनकी आवाज का जादू ऐसा है कि लोग सुनते ही मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह युवा गायिका सिर्फ अपनी गायकी से ही नहीं, बल्कि अपनी कमाई और मेहनत से भी सबको चौंका रही है? आइए जानते हैं कि मैथिली की कहानी क्या है, उनकी नेट वर्थ कितनी है..

करोड़ों की मालकिन, मगर सादगी की मूरत

मैथिली ठाकुर ने बहुत कम उम्र में वो मुकाम हासिल किया, जो बड़े-बड़े सपने देखते हैं. एक समय था जब उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, लेकिन आज मैथिली की नेट वर्थ 10 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है. जी हां, आपने सही सुना. यह बिहारी बेटी आज न सिर्फ अपनी गायकी से दिल जीत रही है, बल्कि अपनी मेहनत से मोटी कमाई भी कर रही है.

एक शो, लाखों की कमाई

मैथिली देश-विदेश में लोक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देती हैं. सूत्रों के मुताबिक, वह एक शो के लिए 5 से 7 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. महीने में 12-15 शो करने वाली मैथिली की कमाई सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. मैथिली का यूट्यूब चैनल 2018 में शुरू हुआ था, और आज उनके 51 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उनके भजन और लोकगीत लोगों को इतने पसंद हैं कि हर महीने वह सोशल मीडिया से करीब 50 लाख रुपये तक कमा लेती हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और बड़े-बड़े ब्रांड उनके साथ एंडोर्समेंट के लिए लाइन लगाए रहते हैं.

पढ़ाई में भी अव्वल हैं मैथिली

मैथिली ने अपनी गायकी के साथ-साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दिया. बिहार के मधुबनी में अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद, उनका परिवार बेहतर अवसरों के लिए दिल्ली शिफ्ट हो गया. वहां उन्होंने बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. उनकी प्रतिभा को देखते हुए भारत के चुनाव आयोग ने उन्हें बिहार का ‘स्टेट आइकॉन’ बनाया और 8 मार्च 2024 को खुद पीएम मोदी ने उन्हें ‘नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड’ से नवाजा. यह बिहारी बेटी सचमुच हर क्षेत्र में कमाल कर रही है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के डेटा में गड़बड़झाला, IMF ने लगाई फटकार, मांग लिया एक-एक पैसे का हिसाब!

बिहार चुनाव 2025 में मैथिली का नाम क्यों?

इन दिनों मैथिली का नाम सिर्फ संगीत की दुनिया में ही नहीं, बल्कि बिहार की सियासत में भी गूंज रहा है. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनके चुनाव लड़ने की अटकलें जोरों पर हैं. मैथिली बीजेपी की टिकट पर बेनीपट्टी या फिर अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. मैथिली ने भी मीडिया से बातचीत में इशारा किया है. उनकी सादगी, मेहनत और बिहारी संस्कृति से जुड़ाव उन्हें जनता का चहेता बना सकता है.

मैथिली की प्रेरणादायक कहानी

मैथिली ठाकुर की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. एक छोटे से गांव से निकलकर, आर्थिक तंगी को पीछे छोड़ते हुए, आज वह न सिर्फ अपने परिवार का सहारा हैं, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा भी हैं. उनके छोटे भाई, अयाची और रिषभ ठाकुर भी उनके साथ मिलकर लोकगीत गाते हैं, और यह तिकड़ी मिलकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. मैथिली का मानना है कि मेहनत और लगन से कोई भी सपना हकीकत बन सकता है. उनकी गायकी में बिहार की मिट्टी की खुशबू है, जो हर भारतीय के दिल को छूती है. चाहे वह भक्ति भजन हों या लोकगीत, मैथिली की आवाज में एक जादू है जो सुनने वालों को बांध लेता है.

Exit mobile version