Baramulla OTT Release: बॉलीवुड अभिनेता मानव कौल की क्राइम‑थ्रिलर फिल्म ‘बारामूला’ अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में मानव कौल ने मुख्य भूमिका निभाई है और यह कश्मीर के एक छोटे शहर में बच्चों के रहस्यमय गायब होने की घटनाओं पर आधारित है. वहीं दर्शक अब बिना सिनेमाघर गए इस फिल्म को घर बैठे देख सकते हैं.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखेगी
बारामूला फिल्म का निर्देशन और लेखन आदित्य सुहास जांभले ने किया है, जबकि इसका निर्माण ज्योति देशपांडे (जियो स्टूडियोज) और आदित्य धर ने किया है. बारामूला फिल्म का प्रीमियर 7 नवंबर हो हुआ था. बता दें कि यह क्राइम‑थ्रिलर फिल्म ओटीटी (OTT) के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी. इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम ऑफिसियल पेज से मिली है. नेटफ्लिक्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए पोस्ट में लिखा है, “इंतज़ार खत्म हुआ. वैली आपका इंतज़ार कर रही है. बारामूला देखिए, अभी सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर.”
क्या है बारामूला फिल्म की कहानी ?
मानव कौल की क्राइम‑थ्रिलर इस फिल्म के कहानी की बात करें तो, इसमें कश्मीर घाटी के बर्फीले शहर बारामूला (Baramulla) में रहस्यमयी तरीके से बच्चे गायब होने लगते हैं. एक जादू शो से शुरू हुई गुमशुदगी की घटनाएं धीरे-धीरे पूरे शहर को डरा देती हैं. इस केस की जांच के लिए DSP Ridwaan Sayyed भेजा जाता है. जो खुद अपने अतीत और जिंदगी के निजी परेशानियों से जूझ रहे होते हैं. लेकिन जैसे-जैसे वह सच्चाई के करीब पहुंचते हैं, उनका खुद का परिवार एक खतरनाक रहस्य में उलझ जाता है.
